रायपुरः वैसे तो शिक्षक दिवस (Teachers Day) आमतौर पर 5 सितंबर को मनाया जाता है. भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Former President Dr. Sarvepalli Radhakrishnan) के जन्म-दिवस (Birthday के अवसर पर शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए देश भर में शिक्षक दिवस (Teachers Day) 5 सितंबर (5th september) को ही मनाया जाता है. हालांकि अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस (International teachers day) 5 अक्टूबर (5th October) को मनाया जाता है. बताया जाता है कि यूनेस्को (UNESCO) ने साल 1994 में 5 अक्टूबर को टीचर्स डे (Teachers Day) यानी शिक्षक दिवस (Teachers Day) मनाने की घोषणा की थी. एक ऐसा दिन, जब शिक्षा के जरिये नई पीढ़ी को ज्ञान स्थानांतरित करने वालों का सम्मान हो. कहते हैं कि गुरु का हर किसी के जीवन में बहुत महत्व होता है. समाज में भी उनका अपना एक विशिष्ट स्थान होता है. .
यूनेस्को ने 5 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस की घोषणा की
यूनेस्को ने 5 अक्टूबर को'अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस घोषित किया था. साल 1994 से ही इसे मनाया जा रहा है. शिक्षकों के प्रति सहयोग को बढ़ावा देने और भविष्य की पीढ़ियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए शिक्षकों के महत्व के प्रति जागरुकता लाने के मकसद से इस विशिष्ट दिन की शुरुआत की गई थी. आज विश्व भर के लगभग सौ देशों में यह दिवस मनाया जाता है. इस दिन स्कूल-कॉलेजों आदि में अपने अध्यापकों और गुरुओं के सम्मान में अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
यहां भी मनाया जाता है टीचर्स डे
साल 1945, 10 दिसंबर के दिन चिली के महान कवि गब्रिएला मिस्ट्राल को नोबेल पुरस्कार मिला था. इस दिन को यादगार बनाने के लिए 1974 में 10 दिसंबर को 'शिक्षक दिवस' के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया, लेकिन 16 अक्टूबर, 1977 को टीचर्स कॉलेज की स्थापना के बाद से वहां 16 अक्टूबर को 'शिक्षक दिवस' मनाया जाता है. बता दें, हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के अलावा मालदीव्स, कुवैत, मॉरीशस, कतर, ब्रिटेन, रूस आदि इसी दिन टीचर्स डे मनाते हैं. चीन 10 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाता है.
Teachers’ Day 2021 : 1962 में मनाया गया था पहला शिक्षक दिवस, जानिए इतिहास
भारत में शिक्षक दिवस
स्वतंत्र भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर, 1888 को हुआ था, इस कारण सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में भारत में 'शिक्षक दिवस ' मनाया जाता है. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा में बहुत विश्वास रखते थे. वे एक महान दार्शनिक और शिक्षक थे. उन्हें अध्यापन से गहरा प्रेम था. एक आदर्श शिक्षक के सभी गुण उनमें विद्यमान थे. इस दिन समस्त देश में भारत सरकार द्वारा श्रेष्ठ शिक्षकों को पुरस्कार भी प्रदान किया जाता है.
साउ पोलो में मना पहला शिक्षक दिवस
15 अक्टूबर, 1827 के दिन प्रेडो-I ने ब्राजील में प्राथमिक स्कूलों की स्थापना संबंधी आदेश दिया था. इसी दिन की याद में साउ पोलो के एक छोटे से स्कूल के कुछ शिक्षकों ने 15 अक्टूबर, 1947 को पहली बार शिक्षक दिवस का आयोजन किया था. धीरे-धीरे पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जाने लगा और 1963 में आधिकारिक रूप में इस दिन को शिक्षक दिवस का दर्जी दिया गया.
हर जगह एक ही तरह से करते हैं सेलिब्रेट
हर देश की एक अलग परंपरा है लेकिन सेलिब्रेशन हर देश में एक ही तरीके से किया जाता है. इस दिन स्कूलों में पढ़ाई बंद रहती है. स्कूलों में उत्सव, धन्यवाद और स्मरण की गतिविधियां होती हैं. बच्चे व शिक्षक दोनों ही सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेते हैं. स्कूल-कॉलेज सहित अलग-अलग संस्थाओं में शिक्षक दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. छात्र विभिन्न तरह से अपने गुरुओं का सम्मान करते हैं, तो वहीं शिक्षक गुरु-शिष्य परंपरा को कायम रखने का संकल्प लेते हैं.