रायपुर: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन देश को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रही है. डब्ल्यूएचओ ने देश को 4000 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर उपलब्ध कराए हैं. इसमें से 150 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बुधवार को रायपुर पहुंचा. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdev) ने ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर स्वीकार करते हुए संगठन का आभार जताया है.
टूलकिट मामला: पूर्व सीएम रमन सिंह और संबित पात्रा के खिलाफ NSUI ने दर्ज कराई FIR
8 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन कर सकता है ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि बुधवार को छत्तीसगढ़ को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) के माध्यम से बड़ी सौगात मिली है. 8 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की क्षमता वाले 150 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर छत्तीसगढ़ को मिले हैं. इस अवसर पर सिंहदेव ने वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) का आभार जताया है. टीएस सिंहदेव ने बताया कि आने वाले दिनों में करीब 20000 मास्क भी उपलब्ध कराने की पहल डब्ल्यूएचओ की तरफ से हुई है. इस दौरान सिंहदेव के साथ विधायक शैलेश पांडे और विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से डॉ प्रमित पटले, उड़िया नाग, डॉ नितिन पटेल मौजूद रहे.
एयर फोर्स के विमान से रायपुर पहुंची जीवनरक्षक दवाएं
इधर, 18+ वैक्सीनेशन मामले में भूपेश सरकार ने पेश किया शपथ पत्र
छत्तीसगढ़ में 18+ वैक्सीनेशन मामले में राज्य सरकार की ओर से हाईकोर्ट में पेश किए गए शपथ पत्र पर हाईकोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई है. कोर्ट ने राज्य सरकार को शुक्रवार तक दोबारा शपथ पत्र प्रस्तुत करने का आदेश जारी किया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने हाईकोर्ट में जो शपथ पत्र पेश किया उसमें सरकार की ओर से कहा गया कि उन्होंने टीकाकरण अभियान में कभी भी वर्गीकरण नहीं किया. इसपर कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार हमें गुमराह करने की कोशिश ना करे. इसके साथ ही अपने शपथ पत्र में सरकार ने अंत्योदय कार्डधारियों के टीकाकरण सेंटर्स में बची हुई वैक्सीन का दूसरे वर्ग के सेंटर्स में इस्तेमाल किए जाने को लेकर कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया. जिसपर कोर्ट ने राज्य सरकार को शुक्रवार तक दोबारा शपथ पत्र प्रस्तुत करने का आदेश जारी किया है.