धरसीवां/रायपुर: औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा के फेस टू स्थित फैक्ट्रियों में श्रमिकों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है. मई के पहले हफ्ते में 3 दिन में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. लोगों का आरोप है कि सुरक्षा उपायों की अनदेखी मजदूरों की जान पर भारी पड़ रही है. आए दिन हो रहे हादसों में श्रमिकों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: रायपुर में दर्दनाक हादसा: जेसीबी में हवा भरते समय फटा टायर, दो की मौत
नाकोड़ा टीएमटी में एक मजदूर की मौत: नंदन स्टील, एपीआई इस्पात, धनकुल इस्पात के बाद नाकोड़ा टीएमटी में आज एक श्रमिक की और मौत हो गई. रायपुर रावाभाठा निवासी थानुराम साहू पिता मनोहर साहू (20 ) की नंदन स्टील प्लांट सिलतरा में काम के दौरान दुर्घटना में मौत हो गई. सिलतरा औद्योगिक इकाइयों में इन दिनों रोज ही कोई न कोई हादसा हो रहा है.
एक दिन पहले घनकुल स्टील नाम की फैक्ट्री में टायर ब्लास्ट होने से दो लोगों की मौत की खबर सामने आई थी. ये हादसा उस समय हुआ जब दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे घनकुल फैक्ट्री के अंदर जेसीबी के टायर में हवा डाली जा रही थी, तभी अचानक टायर ब्लास्ट हो गया. हवा चेक करने वाले युवक टायर ब्लास्ट में हवा में पत्तों की तरह उड़ कर गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक औधोगिक क्षेत्र सिलतरा के फेस 2 स्थित नाकोड़ा इस्पात में गुरुवार दोपहर एक श्रमिक की मौत हुई है. मृत्यु कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हुआ है. ऐसा बताया जा रहा है कि काम के दौरान सीने में दर्द हुआ और रायपुर के निजी अस्पताल ले जाने पर वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सिलतरा चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है.