रायपुर: 24 अक्टूबर दीपावली के बाद से प्रदेश में हल्की और गुलाबी ठंड ने भले ही दस्तक दे दी हो. लेकिन राजधानी रायपुर में ठंड कम पड़ने के कारण वूलन बाजार भी ठंडा (woolen Bazar crowd reduced due to less cold) पड़ गया है. गर्म और ऊनी कपड़े खरीदने वाले लोगों की संख्या भी गिनी चुनी है. राजधानी में सुबह और शाम के समय हल्की ठंड जरूर महसूस हो रही है, लेकिन दिन में तेज धूप के कारण हल्की गर्मी का एहसास भी होने लगा है. जिसके कारण राजधानी का उलन बाजार (woolen market) भी ठंडा पड़ गया है. इस बाजार से रौनक गायब ही हो गई है. Raipur latest news
यह भी पढ़ें: raipur latest news कुम्हार और बंसोड़ परिवार की हालत खराब, मुश्किल से निकलता है खर्च
दुकानों में खरीदारों की भीड़ नहीं: राजधानी रायपुर में पिछले 15 दिनों से उलन मार्केट (woolen market) खुल चुका है. ऊनी कपड़ों की अलग-अलग रेंज हर वर्ग के लिए स्वेटर, साल, कंबल, मफलर, मंकी कैप जैसे ऊनी कपड़े इन दुकानों में उपलब्ध है. लेकिन ऊनी और गर्म कपड़ों की इन दुकानों में खरीदारों की भीड़ नहीं के बराबर है.
"ठंड बढ़ेते ही इन दुकानों में लौटेगी रौनक": दुकानदारों का मानना है कि "ठंड कम पड़ने के कारण ग्राहकी नहीं के बराबर है. जैसे ही ठंड बढ़ेगी, इन दुकानों में रौनक लौट आएगी. बीते 2 सालों तक कोरोना संक्रमण की वजह से इन दुकानदारों का व्यापार भी प्रभावित हुआ था. आने वाले समय में अच्छी ग्राहकी और कारोबार की उम्मीद है."