ETV Bharat / state

रायपुर में वूलन बाजार मंदा, इस वजह से ऊनी कपड़ों की बिक्री कम - sales decreased in raipur woolen market

Raipur latest news राजधानी रायपुर में ठंड कम पड़ने के कारण वूलन बाजार भी ठंड़ा पड़ गया है. इन बाजारों में गर्म और ऊनी कपड़े खरीदने वाले लोगों की संख्या भी गिनी चुनी है. दुकानदारों का मानना है कि ठंड कम पड़ने के कारण ग्राहकी नहीं के बराबर है. जैसे ही ठंड बढ़ेगी, इन दुकानों में रौनक लौट आएगी.sales decreased in raipur woolen market

woolen Bazar crowd reduced
उलन बाजार रौनक फीकी पड़ी
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 7:00 PM IST

रायपुर: 24 अक्टूबर दीपावली के बाद से प्रदेश में हल्की और गुलाबी ठंड ने भले ही दस्तक दे दी हो. लेकिन राजधानी रायपुर में ठंड कम पड़ने के कारण वूलन बाजार भी ठंडा (woolen Bazar crowd reduced due to less cold) पड़ गया है. गर्म और ऊनी कपड़े खरीदने वाले लोगों की संख्या भी गिनी चुनी है. राजधानी में सुबह और शाम के समय हल्की ठंड जरूर महसूस हो रही है, लेकिन दिन में तेज धूप के कारण हल्की गर्मी का एहसास भी होने लगा है. जिसके कारण राजधानी का उलन बाजार (woolen market) भी ठंडा पड़ गया है. इस बाजार से रौनक गायब ही हो गई है. Raipur latest news

रायपुर में वूलन बाजार मंदा
ठंड कम होने के कारण रौनक फीकी पड़ी: छत्तीसगढ़ में ठंड की शुरुआत होते ही राजधानी के मोतीबाग चौक पर तिब्बती और कुछ हिमाचल प्रदेश के परिवार यहां पर ऊनी और गर्म कपड़ों की दुकान सजा चुके हैं. इसके साथ ही राजधानी के स्थानीय दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें लगाई है. अक्टूबर महीने के आखिरी सप्ताह में सजी इन दुकानों में ठंड कम होने के कारण रौनक दिखाई नहीं पड़ रही है, जिसको लेकर दुकानदारों में थोड़ी मायूसी भी देखने को मिली.sales decreased in raipur woolen market

यह भी पढ़ें: raipur latest news कुम्हार और बंसोड़ परिवार की हालत खराब, मुश्किल से निकलता है खर्च


दुकानों में खरीदारों की भीड़ नहीं: राजधानी रायपुर में पिछले 15 दिनों से उलन मार्केट (woolen market) खुल चुका है. ऊनी कपड़ों की अलग-अलग रेंज हर वर्ग के लिए स्वेटर, साल, कंबल, मफलर, मंकी कैप जैसे ऊनी कपड़े इन दुकानों में उपलब्ध है. लेकिन ऊनी और गर्म कपड़ों की इन दुकानों में खरीदारों की भीड़ नहीं के बराबर है.

"ठंड बढ़ेते ही इन दुकानों में लौटेगी रौनक": दुकानदारों का मानना है कि "ठंड कम पड़ने के कारण ग्राहकी नहीं के बराबर है. जैसे ही ठंड बढ़ेगी, इन दुकानों में रौनक लौट आएगी. बीते 2 सालों तक कोरोना संक्रमण की वजह से इन दुकानदारों का व्यापार भी प्रभावित हुआ था. आने वाले समय में अच्छी ग्राहकी और कारोबार की उम्मीद है."

रायपुर: 24 अक्टूबर दीपावली के बाद से प्रदेश में हल्की और गुलाबी ठंड ने भले ही दस्तक दे दी हो. लेकिन राजधानी रायपुर में ठंड कम पड़ने के कारण वूलन बाजार भी ठंडा (woolen Bazar crowd reduced due to less cold) पड़ गया है. गर्म और ऊनी कपड़े खरीदने वाले लोगों की संख्या भी गिनी चुनी है. राजधानी में सुबह और शाम के समय हल्की ठंड जरूर महसूस हो रही है, लेकिन दिन में तेज धूप के कारण हल्की गर्मी का एहसास भी होने लगा है. जिसके कारण राजधानी का उलन बाजार (woolen market) भी ठंडा पड़ गया है. इस बाजार से रौनक गायब ही हो गई है. Raipur latest news

रायपुर में वूलन बाजार मंदा
ठंड कम होने के कारण रौनक फीकी पड़ी: छत्तीसगढ़ में ठंड की शुरुआत होते ही राजधानी के मोतीबाग चौक पर तिब्बती और कुछ हिमाचल प्रदेश के परिवार यहां पर ऊनी और गर्म कपड़ों की दुकान सजा चुके हैं. इसके साथ ही राजधानी के स्थानीय दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें लगाई है. अक्टूबर महीने के आखिरी सप्ताह में सजी इन दुकानों में ठंड कम होने के कारण रौनक दिखाई नहीं पड़ रही है, जिसको लेकर दुकानदारों में थोड़ी मायूसी भी देखने को मिली.sales decreased in raipur woolen market

यह भी पढ़ें: raipur latest news कुम्हार और बंसोड़ परिवार की हालत खराब, मुश्किल से निकलता है खर्च


दुकानों में खरीदारों की भीड़ नहीं: राजधानी रायपुर में पिछले 15 दिनों से उलन मार्केट (woolen market) खुल चुका है. ऊनी कपड़ों की अलग-अलग रेंज हर वर्ग के लिए स्वेटर, साल, कंबल, मफलर, मंकी कैप जैसे ऊनी कपड़े इन दुकानों में उपलब्ध है. लेकिन ऊनी और गर्म कपड़ों की इन दुकानों में खरीदारों की भीड़ नहीं के बराबर है.

"ठंड बढ़ेते ही इन दुकानों में लौटेगी रौनक": दुकानदारों का मानना है कि "ठंड कम पड़ने के कारण ग्राहकी नहीं के बराबर है. जैसे ही ठंड बढ़ेगी, इन दुकानों में रौनक लौट आएगी. बीते 2 सालों तक कोरोना संक्रमण की वजह से इन दुकानदारों का व्यापार भी प्रभावित हुआ था. आने वाले समय में अच्छी ग्राहकी और कारोबार की उम्मीद है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.