रायपुर: राजधानी में अवैध लकड़ी की कटाई पर रोक लगाने के लिए वन विभाग सक्रिय है. विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर में 30 लाख रुपए से अधिक मूल्य के लगभग 100 घन मीटर अवैध लकड़ी जब्त की है.
इस कार्रवाई से तस्करों की नींद उड़ गई है. वन विभाग की ओर से जब्त लकड़ियों में रक्तचंदन, शीशम, खैर और साल जैसी बहुमूल्य प्रजाति की लकड़ी शामिल है. उक्त लकड़ी का अवैध रूप से संग्रहण राजधानी रायपुर के उमिया टिम्बर मार्केट भनपुरी में किया जा रहा था. इसकी तस्करी संजय गुप्ता के गोदाम में संजय छाबड़िया द्वारा किया गया था. गोदाम मालिक और संजय छाबड़िया बरगढ़ और ओडिशा के रहने वाले हैं.
पढ़ें : SPECIAL : गोबर से ब्रिक्स बनाकर होगा पर्यावरण संरक्षण, जलावन लकड़ी की जगह होगी इस्तेमाल
6 लाख की लकड़ी जब्त
रायपुर वनमण्डल की सक्रिय कार्रवाई के कारण एक सप्ताह के भीतर 6 लाख रुपए की लकड़ी की जब्त की गई है. साथ ही 4 वाहनों के राजसात की कार्रवाई भी की गई है. यह कार्रवाई प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में की गई.