अभनपुर/रायपुर : कोरोना के मद्देनजर हुए लॉकडाउन की वजह से लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं. इससे मजदूर वर्ग के लोगों की आर्थिक हालत पर असर पड़ने लगा है. वहीं इस संकट की स्थिति में ग्राम जौंदा की महिलाएं सब्जी का उत्पादन कर अपनी आर्थिक स्थिति को संभाल रही हैं.
अभनपुर के ग्राम जौंदा की महिलाएं समूह बनाकर नरवा, गरुवा, घुरवा अउ बारी के तहत अपनी सेवाएं दे रही हैं. समूह की महिलाओं ने बताया कि शुरुआती दौर में यह काम मुश्किल लगता था, लेकिन अब सब आसान हो रहा है. गौठान के पास हरी सब्जी लगाई गई है, जिसे बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं. इसकी वजह से घर की आर्थिक स्थिति ठीक हो रही है.