रायपुर: पुलिस स्टेशन को वूमन फ्रेंडली बनाने के लिए रायपुर पुलिस ने नई पहल की है. इसके तहत राजधानी रायपुर के दो पुलिस स्टेशनों में सद्भावना कक्ष बनाए गए हैं. सद्भावना कक्ष पुरानी बस्ती पुलिस स्टेशन और उरला पुलिस स्टेशन में बनाई गई है.
इस कक्ष में महिलाओं के अधिकारों के बारे में वॉल पेटिंग भी की गई है. इसके साथ ही सेनेटरी नेपकिन के लिए वेडिंग मशीन भी रखा गया है. महिलाओं के साथ बच्चों के लिए भी व्यवस्थाएं की गई है. बच्चों को खेलने के लिए खिलौने भी यहां रखा गया है.
ये है सुवाधा
- इस पुलिस स्टेशन में महिलाएं अपनी परेशानी खुल कर सामने रख सके इसलिए एक कमिटी भी गठित की गई है.
- इस कमेटी में चार सदस्य होंगे और चारों सदस्य महिला होंगी.
- इसमें एक सदस्य एनजीओ से होंगी, एक पुलिस आरक्षक, एक महिला सक्लोजिस्ट और एक वकील शामिल रहेंगे.