रायपुरः खोखो पारा में शनिवार रात पूर्व पार्षद राजेश सिंह ठाकुर पर कुछ महिलाओं ने हमला कर दिया. महिलाओं ने पूर्व पार्षद और उनके बेटे पर पथराव किया. घटना का विरोध करते हुए पूर्व पार्षद समर्थकों के साथ थाने पहुंचे. पुलिस ने इस केस में पांच महिलाओं को हिरासत में लिया है.
पढ़ें: रियलिटी चेक: क्या दाई-दीदी क्लीनिक से महिलाओं को मिल रही सुविधा?
मामला सुलझाने गए पूर्व पार्षद पर हुआ हमला
पूर्व पार्षद कार्यालय के पास दो व्यक्ति आपस में गांजे और नशे के पाउडर को लेकर झगड़ा रहे थे. शांत कराने गए पार्षद पर महिलाओं ने पथराव कर दिया. पथराव में पार्षद के बेटे के सिर पर चोट आई है. वहीं घटना में शामिल महिलाओं की गिरफ्तारी को लेकर इलाके के लोग थाना पहुंचे.
पढ़ें: दूसरों की जगह अपने लोगों पर ज्यादा भरोसा, इसलिए कभी नहीं करना पड़ा इंवेस्टर मीट: सीएम भूपेश बघेल
महिलाएं करती हैं नशे का कारोबार
पूर्व पार्षद राजेश सिंह का कहना है कि घटना में सम्मिलित महिलाएं अपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं. महिलाएं गांजा और नशीले पाउडर का धंधा करती है. पूरे रायपुर में यह महिलाएं नशे का कारोबार करती है. जानकारी के मुताबिक एक महिला के पकड़े जाने के बाद दूसरी महिला उसकी जगह काम संभाल लेती है.