रायपुर: रायपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर एक महिला की जान जाते जाते बची. महिला रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में चढ़ रही थी. इस दौरान ट्रेन चलने लगी. धीरे-धीरे ट्रेन की रफ्तार बढ़ने लगी. जिसके बाद महिला का पैर फिसल गया. वह ट्रेन के चपेट में आने वाली थी. तभी ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के जवान ने महिला की जान बचाई. आरपीएफ जवान की सूझ बूझ से महिला की जान बच सकी, वर्ना वह मौत के मुंह में समा जाती.आरपीएफ जवान की रेलवे प्रशासन ने तारीफ की है.
यह भी पढ़ें: निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लाया गया मेकाहारा
महिला की बची जान
इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन में महिला चलती ट्रेन में चढ़ते हुए नजर आ रही है. अचानक महिला का बैलेंस बिगड़ जाता है. वह नीचे गिर जाती है. जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल का जवान उनको ट्रेन से दूर खींच लेता है. इस तरह महिला की जान बच जाती है. इस घटना की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है. साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने इसे ट्वीट किया है. इधर महिला ने भी आरपीएफ के जवान की तारीफ की है
रेल यात्रियों से ईटीवी भारत की अपील
ईटीवी भारत रेल यात्रियों से अपील करता है कि ट्रेन में सफर के दौरान खास सतर्कता बरतें. स्टेशन पर समय से पहले पहुंचें. ट्रेन की रवानगी के समय ट्रेन पर चढ़ने की जल्दबाजी न करें. ट्रेन सफर में ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े न हों.