रायपुर : रायपुर में घूमने ले जाने का बहाना कर अपनी पूर्व परिचित महिला मित्र के साथ एक आरोपी और उसके दोस्तों ने मिलकर गैंगरेप (Gang Rape) किया. महिला की अजीत सिंह से जान-पहचान थी. अजीत अपने दो अन्य दोस्तों के साथ महिला के पास पहुंचा और घूमने चलने के लिए कहकर देवेंद्र चौक के पास महिला से मारपीट कर गैंगरेप की घटना को आरोपियों ने अंजाम दिया. बहरहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों अजित सिंह, मनोज तांडी और सूरज खंडाते को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है. मामला मौदहापारा थाना इलाके (Maudhapara police station area) का है.
घूमने ले जाने के बहाने रायपुर में महिला से गैंगरेप, तीनों आरोपी गिरफ्तार - मौदहापारा थाना इलाका
रायपुर में घूमने ले जाने का बहाना कर अपनी पूर्व परिचित महिला मित्र के साथ एक आरोपी और उसके दोस्तों द्वारा मिलकर गैंगरेप (Gang Rape) का मामला सामने आया है. पूर्व परिचित महिला की अजीत सिंह से जान-पहचान थी. बहरहाल गैंगरेप के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
![घूमने ले जाने के बहाने रायपुर में महिला से गैंगरेप, तीनों आरोपी गिरफ्तार gang rape accused arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13704621-thumbnail-3x2-imjpg.jpg?imwidth=3840)
रायपुर : रायपुर में घूमने ले जाने का बहाना कर अपनी पूर्व परिचित महिला मित्र के साथ एक आरोपी और उसके दोस्तों ने मिलकर गैंगरेप (Gang Rape) किया. महिला की अजीत सिंह से जान-पहचान थी. अजीत अपने दो अन्य दोस्तों के साथ महिला के पास पहुंचा और घूमने चलने के लिए कहकर देवेंद्र चौक के पास महिला से मारपीट कर गैंगरेप की घटना को आरोपियों ने अंजाम दिया. बहरहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों अजित सिंह, मनोज तांडी और सूरज खंडाते को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है. मामला मौदहापारा थाना इलाके (Maudhapara police station area) का है.