रायपुर: कोरोना के बाद रायपुर में डेंगू का कहर लगातार मंडरा रहा है. रविवार को डेंगू से रायपुर में महिला की मौत हो गई है. महिला का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था. महिला का नाम डिंपल अग्रवाल है. वहीं महिला रायपुर के समता कॉलोनी की रहने वाली हैं. राजधानी में 20 दिन में डेंगू से 3 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं रायपुर में डेंगू के 313 मरीज मिल चुके हैं. छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो प्रदेश में अब तक 375 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं.
डेंगू ने बढ़ाई स्वास्थ विभाग की चिंता
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने अपने निवास पर संभावित तीसरी लहर और राजधानी में लगातार बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर स्वास्थ विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग को डेंगू के मामले में लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया है. स्वास्थ विभाग द्वारा भी जिन इलाकों में डेंगू के मरीज ज्यादा मिल रहे हैं, उन इलाकों में टेस्टिंग जारी है.
कोरोना की तीसरी लहर और डेंगू को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने की बैठक
सभी इलाकों में डेंगू के मरीज
शुरुआत में राजधानी का रामनगर इलाका डेंगू का हॉटस्पॉट बना था. लेकिन इसके बाद डेंगू शहर के सभी निचले इलाकों में मिलना शुरू हो गए. अब राजधानी में लगातार डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ विभाग भी इसको लेकर चिंतित है और अपनी तरफ से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है.
साल की तुलना में 10 गुना बड़े राजधानी में डेंगू के मरीज
पिछले सालों की तुलना करें तो 2019 में रायपुर में 100 डेंगू के मरीज सामने आए थे. वहीं 2020 में सिर्फ 11 मरीज रायपुर में डेंगू के सामने आए थे. वहीं 2021 जनवरी से लेकर अगस्त तक डेंगू के 375 मरीज सामने आ चुके हैं. डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग डेंगू की जांच और जागरूकता के लिए लगातार अभियान चला रहा है.