ETV Bharat / state

ऑनलाइन खरीदारी में संभल के , महिला से हुई 2 लाख से ज्यादा की ठगी

इंटीरियर डिजाइनर महिला से ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के नाम पर लाखों की ठगी हुई है. महिला के खाते से आरोपी ने 2 लाख 30 हजार रुपये की ठगी की है. शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ऑनलाइन के नाम पर महिला से लाखों की ठगी
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 5:17 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 7:24 PM IST

रायपुर: राजधानी में ऑनलाइन ठगी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. इस बार एक महिला ठगी का शिकार हुई है. पीड़ित महिला से शॉपिंग के सामान की डिलिवरी के एवज में दो बार ठगी हुई है. महिला का आरोप है कि ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी ने लिंक भेज कर महिला को 22 रुपए का भुगतान करने का झांसा दिया जैसे ही महिला ने उस लिंक पर क्लिक किया उसके खाते से पहली बार में एक लाख 34 हजार रुपये पार हो गए. पैसे की ठगी होने के बाद पीड़ित महिला ने तत्काल SBI के कस्टमर केयर में फोन कर खाते से पैसे कटने की जानकारी दी और खाते को होल्ड कर डेबिट कार्ड को ब्लॉक करने का निवेदन किया. बावजूद इसके 28 अक्टूबर को उसके खाते से फिर 95 हजार रुपए गायब हो गए.

महिला से ऑनलाइन ठगी

गंज थाना प्रभारी आशीष शुक्ला ने बताया कि, स्टेशन रोड निवासी पेशे से इंटीरियर डिजाइनर देवी खूबचंदानी ने 20 अक्टूबर को सेन इंडिया नामक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर कपड़े का आर्डर दिया था. दूसरे दिन जब कपड़ा नहीं पहुंचा, तो उन्होंने सेन इंडिया के कस्टमर केयर नंबर 8101795766 में फोन करके डिलीवरी के बारे में पूछा तो, उस धारक ने उनके मोबाइल पर 27 अक्टूबर को एक लिंक भेजकर 22 रुपए भुगतान करने को कहा.

महिला से लाखों रुपए की ठगी
महिला ने भेजे गए लिंक को जैसे ही क्लिक कर खोला, उनके SBI खाता क्रमांक 20240104620 से एक लाख 34 हजार रुपए कटने का मैसेज आया. ठगी की आशंका पर महिला ने तत्काल SBI के कस्टमर केयर में फोन कर खाते से पैसे कटने की जानकारी दी और खाते को होल्ड कर डेबिट कार्ड को ब्लॉक करने का निवेदन किया. बावजूद इसके 28 अक्टूबर को उनके खाते से 95 हजार रुपए का आहरण कर लिया गया.

पढ़े:रायगढ़ किडनी कांड पर होगी कार्रवाई, जांच के लिए पहुंची संयुक्त टीम

ठगी का मामला दर्ज
शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 का केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है. वहीं इस तरह की ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए पुलिस की तरफ से लोगों को जागरूक करने के लिए ई-रक्षा मिशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है, ताकि लोग इस तरह की ऑनलाइन ठगी से बच सकें.

रायपुर: राजधानी में ऑनलाइन ठगी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. इस बार एक महिला ठगी का शिकार हुई है. पीड़ित महिला से शॉपिंग के सामान की डिलिवरी के एवज में दो बार ठगी हुई है. महिला का आरोप है कि ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी ने लिंक भेज कर महिला को 22 रुपए का भुगतान करने का झांसा दिया जैसे ही महिला ने उस लिंक पर क्लिक किया उसके खाते से पहली बार में एक लाख 34 हजार रुपये पार हो गए. पैसे की ठगी होने के बाद पीड़ित महिला ने तत्काल SBI के कस्टमर केयर में फोन कर खाते से पैसे कटने की जानकारी दी और खाते को होल्ड कर डेबिट कार्ड को ब्लॉक करने का निवेदन किया. बावजूद इसके 28 अक्टूबर को उसके खाते से फिर 95 हजार रुपए गायब हो गए.

महिला से ऑनलाइन ठगी

गंज थाना प्रभारी आशीष शुक्ला ने बताया कि, स्टेशन रोड निवासी पेशे से इंटीरियर डिजाइनर देवी खूबचंदानी ने 20 अक्टूबर को सेन इंडिया नामक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर कपड़े का आर्डर दिया था. दूसरे दिन जब कपड़ा नहीं पहुंचा, तो उन्होंने सेन इंडिया के कस्टमर केयर नंबर 8101795766 में फोन करके डिलीवरी के बारे में पूछा तो, उस धारक ने उनके मोबाइल पर 27 अक्टूबर को एक लिंक भेजकर 22 रुपए भुगतान करने को कहा.

महिला से लाखों रुपए की ठगी
महिला ने भेजे गए लिंक को जैसे ही क्लिक कर खोला, उनके SBI खाता क्रमांक 20240104620 से एक लाख 34 हजार रुपए कटने का मैसेज आया. ठगी की आशंका पर महिला ने तत्काल SBI के कस्टमर केयर में फोन कर खाते से पैसे कटने की जानकारी दी और खाते को होल्ड कर डेबिट कार्ड को ब्लॉक करने का निवेदन किया. बावजूद इसके 28 अक्टूबर को उनके खाते से 95 हजार रुपए का आहरण कर लिया गया.

पढ़े:रायगढ़ किडनी कांड पर होगी कार्रवाई, जांच के लिए पहुंची संयुक्त टीम

ठगी का मामला दर्ज
शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 का केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है. वहीं इस तरह की ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए पुलिस की तरफ से लोगों को जागरूक करने के लिए ई-रक्षा मिशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है, ताकि लोग इस तरह की ऑनलाइन ठगी से बच सकें.

Intro: रायपुर राजधानी में ऑनलाइन ठगी की घटनाएं बढ़ती जा रही है इस बार एक महिला ठगी का शिकार हुई है ऑनलाइन कंपनी ने लिंक भेज कर महिला को 22 रुपये का भुगतान करने का झांसा दिया महिला ने जैसे ही लिंक खोला उसके एसबीआई खाते से पहले एक लाख 34 हजार रुपए का आहरण हो गया पैसा आहरण होने का मैसेज देखकर महिला ने तत्काल एसबीआई के कस्टमर केयर में कॉल कर रुपए कटने और खाते को होल्ड कर डेबिट कार्ड को ब्लॉक करने को कहा चौंकाने वाली बात यह है कि खाता होल्ड करने के बाद भी शातिर ठग ने खाते से 95 हजार रुपए फिर से उड़ा लिया


Body:शिकायत पर गंज पुलिस ने 420 धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है गंज थाना प्रभारी आशीष शुक्ला ने बताया कि गुरुद्वारा के पीछे स्टेशन रोड निवासी पेशे से इंटीरियर डिजाइनर देवी खूबचंदानी ने 20 अक्टूबर को सेन इंडिया नामक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर कपड़े का आर्डर दिया था दूसरे दिन तक जब कपड़ा नहीं पहुंचा तब देवी खूबचंदानी में सेन इंडिया के कस्टमर केयर नंबर 8101795766 में फोन करके डिलीवरी के बारे में पूछा तो उस नंबर के धारक ने उनके मोबाइल पर 27 अक्टूबर को एक लिंक भेजा और 22 रुपये भुगतान करने को कहा देवी खूबचंदानी ने ठग की बातों पर विश्वास करके भेजे गए लिंक को जैसे ही क्लिक कर खुला उनके एसबीआई खाता क्रमांक 20240104620 से लगातार पैसा कटने का मैसेज आने लगा


Conclusion:ठगी की आशंका पर देवी खूबचंदानी ने तत्काल एसबीआई के कस्टमर केयर में फोन कर खाते से एक लाख 34 हजार रुपये कटने की जानकारी दी और खाते को होल्ड कर डेबिट कार्ड को ब्लॉक करने का निवेदन किया कुछ देर में बैंक खाता द्वारा खाता होल्ड होने की जानकारी दी गई बावजूद इसके 28 अक्टूबर को उनके खाते से 95 हजार रुपए का आहरण कर लिया गया ठग ने महिला को झांसे में लेने के लिए मोबाइल नंबर 8101795766 और 6591649035 का इस्तेमाल कर खाते से कुल दो लाख 30 हजार रुपया ऑनलाइन हरण कर लिया शिकायत पर पुलिस ने 400 बीसी का केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है वही इस तरह की ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए ई रक्षा मिशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है ताकि लोग इस तरह की ऑनलाइन ठगी से बच सकें



बाइट आशीष शुक्ला थाना प्रभारी गंज रायपुर



रितेश कुमार तंबोली ईटीवी भारत रायपुर
Last Updated : Nov 2, 2019, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.