रायपुर: छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकायों में 20 दिसंबर को मतदान होना है. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अलग अलग तरीके से प्रचार प्रसार कर रही है. चुनाव को लेकर प्रत्याशी पहले पारंपरिक तरीकों से प्रचार प्रसार किया करते थे. लेकिन अब नए जमाने में प्रचार प्रसार के तरीके में भी बदलाव देखा जा रहा है. अब प्रत्याशी सोशल मीडिया (Social Media Platform) के माध्यम से प्रचार प्रसार कर रहे हैं. जिससे वोटरों को आसानी से रिझाया जा सके. प्रचार प्रसार का तरीका इस कदर बदल गया है कि अब प्रत्याशी अपने जीवन पर भी फिल्म निर्माण करा रहे हैं.
चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए उपयोगी साधन
बिरगांव नगर निगम में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के पार्षद प्रत्याशी एवज देवांगन ने बचपन से लेकर अपने राजनीतिक जीवन के सफर पर फ़िल्म बनवाई है. ताकि अपनी परिकल्पना को जनता तक पहुंचाया जा सके. ईटीवी से बातचीत में जेसीसी (जे) प्रत्याशी एवज देवांगन ने बताया आज के समय में सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम के रूप में उभरकर सामने आया है. शुरू से ही बिरगांव के विकास के लिए लड़ाई लड़ते आ रहे हैं. उन्हें आइडिया आया कि फ़िल्म के माध्यम से जनता को समझाऊं कि किस तरह जनता का शोषण हो रहा है और नगर निगम बिरगांव के लिए मेरी क्या परिकल्पना है. उसे जनता तक पहुंचाने के लिए फ़िल्म बनाने का विचार आया है. इस फ़िल्म में मेरे बचपन से लेकर आज शहर की जनता के लिए जो संघर्ष किया है वह दिखाया गया है.
पीएम भी डिजिटल माध्यम को दे चुके हैं महत्व
बीजेपी के जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने बताया चुनाव प्रचार प्रसार के समय के साथ बदलाव आया है. जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद डिजिटल इंडिया के माध्यम के उपयोग पर जोर दिया है. समय के साथ आप चुनाव प्रचार प्रसार के माध्यमों में भी परिवर्तन हुआ है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप जैसे सोशल माध्यम से जन जागरण का काम हुआ था. इस समय इसका भरपूर उपयोग किया जा रहा है और यह एक अच्छे साधन के के रूप में उभरकर आया है. इसके उपयोग के खर्चों पर भी अंकुश लगा है.
जनता के प्रचार को सोशल मीडियो को बनाया माध्यम
बिरगांव नगर निगम चुनाव में भी सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है. हमारी आईटी की टीम है, वह सभी वार्डो के पार्षदों को भी प्रशिक्षित कर रही है कि किस तरह के इस्तेमाल और प्रचार प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाए. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी भी सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल कर रही है. व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से प्रत्याशी जमकर प्रचार प्रसार कर जनता तक पहुंच रहे हैं. सोशल मीडिया के लिए कई तरह के कंटेंट तैयार किए जा रहे हैं. स्लोगन, सोशल मीडिया के लिए ग्राफिक्स, शॉर्ट वीडियो का भी जमकर इस्तेमाल हो रहा है.
विचारों को प्रभावित करता है सोशल मीडिया
पॉलीटिकल पार्टी के सोशल मीडिया कंसलटेंट गौरव शुक्ला ने बताया कि आज के समय में सोशल मीडिया बहुत उपयोगी हो गया है. पहले सोशल मीडिया को मनोरंजन के लिए देखा जाता था. उसके मायने अलग थे लेकिन आज के समय में सोशल मीडिया हमारे सोच विचार को प्रभावित करता है. यह सारी चीजों को चुनाव की तरह से देखें. यह राजनीतिक पार्टियों के लिए बहुत जरूरी हो गया है. चुनाव में लगातार हम देख रहे हैं कि विदेशों के चुनाव की बात करेंगे भारत के चुनाव की बात या फिर नगरी निकाय पार्षद चुनाव की बात की जाए तो यहां भी सोशल मीडिया का बहुत बड़ा इंपैक्ट आजकल हर एक राजनेता इस बात की अहमियत समझ चुके हैं.
भोपालपटनम में कांग्रेस- भाजपा के बीच कांटे की टक्कर, तेलगु भाषियों की है बाहुल्यता
चुनाव में प्रचार
पहले आरोप-प्रत्यारोप को लेकर बातचीत होती थी. लेकिन अब एक वेब क्रिएट करने और प्रचार प्रसार के लिए इसका इस्तेमाल हो रहा है नए नए टूल्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. सोशल मीडिया के नए-नए तरह के भी उपयोग किए जा रहे हैं जो अपने आप में बहुत ज्यादा प्रभावी हो चुका है. लगातार पॉलिटिकल पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट में बढ़ रहे हैं.
पॉलिटिकल पार्टियां का नया मंच
आज के समय में सोशल मीडिया सभी की पहुंच में हैं. समय के साथ सोशल मीडिया में भी पॉलीटिकल पार्टी का दखल बढ़ रहा है. वहीं अब सोशल मीडिया के जरिए पॉलिटिकल पार्टियां लोगों से जुड़ रही है और अपने एजेंटों को बता रही हैं. सोशल मीडिया में बीजेपी भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) जैसे तमाम पार्टियों के अकाउंट बने हुए हैं और लगातार उन अकाउंट में फॉल ओवरों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही राजनेताओं के अकाउंट भी लाखों की संख्या में फॉलोवर है. बीजेपी छत्तीसगढ़ के फेसबुक पेज को 95,9,065 लोगों ने लाइक हैं.
इन पार्टियों के इतने फॉलोवर
टि्वटर में बीजेपी छत्तीसगढ़ के अकाउंट को 11,0000 लोगों ने फॉलो किया है. इंडियन नेशनल कांग्रेस छत्तीसगढ़ फेसबुक पेज को 14,66,67 लोगों ने लाइक किया है. टि्वटर में इंडियन नेशनल कांग्रेस छत्तीसगढ़ अकाउंट को 21,00,00 लोगों ने फॉलो किया है. इसी तरह अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में पॉलिटिकल पार्टी के अलावा राजनेताओं के हजारों फॉलोवर है.