रायपुरः छत्तीसगढ़ में लगातार डेंगू (Dengue)में मामलों में बढ़त हो रही है. आंकड़ों की बात की जाय तो राजधानी रायपुर में ही 400 से अधिक डेंगू के मरीज(dengue patients) हैं. जिसमें 5 से अधिक लोगों की मौत(Death) हो चुकी है. बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष डेंगू अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. लेकिन डेंगू फैलता कैसे है, क्या लक्षण है, इसके साथ ही इससे निजात के क्या उपाय हैं चलिए हम आपको बताते हैं.
कैसे होता है डेंगू
डेंगू के फैलाव का मुख्य कारण मच्छर होता है और डेंगू के मच्छर ज्यादातर दिन के समय में काटते हैं. कहा जाता है कि इस मच्छर के एक बार काटने से ही व्यक्ति डेंगू का शिकार हो जाता है.डेंगू आमतौर पर मादा एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से फैलता है. ये मच्छर सुबह के समय काटते हैं. डेंगू की तरह मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी मच्छर से होने वाली बीमारियां आमतौर पर बारिश में यानी कि जुलाई से अक्टूबर के बीच में तेजी से फैलती हैं. गंदे जल का जमाव इस मच्छर को जन्म देने का कारण माना जाता है. इसलिए चिकित्सक गंदे जल जमाव को नष्ट करने की सलाह देते हैं.
डेंगू के लक्षण
डेंगू का बुखार साधारण बुखार के तरह ही होता है. किशोरों और बच्चों में इसकी आसानी से पहचान नहीं हो पाती है. हालांकि डेंगू में 104 फारेनहाइट डिग्री का बुखार होता है. इसके साथ ही इनमें से कम से कम 2 अलग लक्षण होते हैं. जिसमें अधिक ठंड लगने के साथ बुखार आना और मांसपेशियों और हड्डियों में दर्द होने जैसे लक्षण शामिल हैं. इसके साथ ही जोड़ों में दर्द, जी मिचलाना, उल्टी आना, आंखों के पीछे दर्द होना, ग्रंथियों में सूजन आना, त्वचा पर लाल चकत्ते होना ये सभी डेंगू के लक्षण होते हैं.
Corona Update: लगातार 5वें दिन कोरोना के 30 हजार से ज्यादा मामले, 295 मौत
डेंगू का उपचार और बचाव
चिकित्सकों की मानें तो डेंगू का कोई खास उपचार नहीं होता है, क्योंकि डेंगू एक वायरस है. ऐसे समय में देखभाल से मदद मिल सकती है. ये इस बात पर निर्भर करता है कि बीमारी कितनी गंभीर है इसका उपचार किस तरीके से किया जा सकता है. इसके अलावा चिकित्सक इस दौरान सलाह देते हैं कि डेंगू से पीड़ित व्यक्ति अपनी त्वचा की सतहों को ढकने और मच्छर के दंश की संभावना को कम करने के लिए लंबी पैंट और फुल शर्ट पहनने की कोशिश करें. डेंगू के मच्छर सुबह या शाम के समय अधिक सक्रिय होते हैं. इसलिए ऐसे समय में बाहर निकलने से बचने की कोशिश करें. मच्छर रोधी क्रीम लगाकर आप अपने शरीर को डेंगू मच्छर के काटने से बचा सकते हैं. जिससे डेंगू का संक्रमण कम हो सकता है.