रायपुर: राजधानी में मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं और योजनाओं की स्थिति का फीडबैक लेने के लिए WHO और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम आज छत्तीसगढ़ पहुंचेगी.
प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 11 से 14 नवंबर तक WHO की टीम दौरा करेगी. इसके लिए 30 सदस्यीय टीम बनाई गई है, जो कि खासतौर पर एड्स और टीबी के मरीजों की हालत का जायजा लेगी.
बता दें कि इसकी तैयारी करने में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है. वहीं सेंट्रल टीम के आने की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य अधिकारी भी अलर्ट हो गए हैं.