रायपुर : शहर के सुभाष स्टेडियम में 2 दिवसीय व्हीलचेयर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसके फाइनल मैच में महाराष्ट्र ने छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से मात दी. फाइनल मैच में महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. छत्तीसगढ़ की टीम ने 15 ओवर में 7 विकेट गवाकर 123 रन बनाए. वहीं महाराष्ट्र ने 11 ओवर में ही 123 रन बनाकर प्रतियोगिता जीत ली.
मैच में बेस्ट बैट्समैन का अवॉर्ड छत्तीसगढ़ के पोषण को दिया गया. वहीं बेस्ट बॉलर का टाइटल संतोष रंजगने को दिया गया. मैन ऑफ द सीरीज महाराष्ट्र के गणेश शेलार को मिला. इस टूर्नामेंट में 3 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें छत्तीसगढ़ ,महाराष्ट्र और दिल्ली की टीम शामिल थी. दिल्ली की टीम पहले ही मैच में हारकर बाहर हो गई थी.
मुख्यधारा से जोड़ना टूर्नामेंट का लक्ष्य
व्हील चेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का लक्ष्य जीवन के हर क्षेत्र में आम जनता के जैसे समाज को अपना योगदान देना और दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित करना है. इस टूर्नामेंट का आयोजन दिव्यांग लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया था. साथ ही व्यक्ति या व्यक्तिगत विकास भी प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य था.