रायपुर: बारिश को लेकर मौसम विभाग लोगों को सावधान और सतर्क रहने के लिए कई तरह के अलर्ट जारी करता है. इसमें येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट होता है. मौसम विभाग अलग-अलग रंगों के माध्यम से बारिश को लेकर चेतावनी जारी करता है. ताकि लोग सतर्क और सावधान रहकर अपना काम कर सकें. आइए जानते हैं अलग-अलग रंगों के जरिये मौसम विभाग किस तरह की सूचना या सावधानी बरतने के लिए चेतावनी जारी करता है.
येलो अलर्ट सचेत रहने की चेतावनी
येलो अलर्ट में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी होती है. मौसम के अनुसार इस अलर्ट या चेतावनी का मतलब होता है कि हम हमारे इलाके या रूटीन को लेकर सचेत रहें और सावधानी बरतें. येलो अलर्ट जारी करने का मतलब वास्तव में लोगों को सतर्क करना होता है. इस अलर्ट के मुताबिक तुरंत कोई खतरा नहीं होता, लेकिन मौसम के हाल को देखते हुए अपनी जगह और गतिविधि को लेकर सावधान रहना चाहिए.
मौसम विभाग ने जताई छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना, यलो-ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी
ऑरेंज अलर्ट तैयार रहने की चेतावनी
ऑरेंज अलर्ट में मध्यम से भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की जाती है. मौसम विभाग ऑरेंज अलर्ट जारी करता है तो इसका मतलब होता है कि मौसम की मांग है. अब आप को खराब मौसम के लिए तैयार रहने की जरूरत है और इसके लिए आप तैयार हो जाएं. मौसम ऐसे करवट लेता है जिसका असर जनजीवन पर पड़ सकता है. तब इस तरह का अलर्ट जारी किया जाता है. खराब मौसम के लिए यात्रा कामकाज और दूसरी गतिविधियों में तैयारी रखने की जरूरत होती है.
रायपुर में मानसून के पहले ही बुधवार से हो रही लगातार बारिश
रेड अलर्ट एक्शन के लिए चेतावनी
रेड अलर्ट में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की जाती है. मौसम विभाग गंभीर स्थितियों में रेड अलर्ट जारी किया जाता है. इस तरह का अलर्ट कम ही होता है. रेड अलर्ट के मायने हैं कि अब जान माल की सुरक्षा का समय आ चुका है. अक्सर इस अलर्ट के बाद खतरे के जोन में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया जाता है और मौसम के मुताबिक सुरक्षा के इंतजाम किए जाते हैं. रेड अलर्ट अगर गर्मी के मौसम में जारी होता है तो आपको घर से बाहर नहीं निकलना है और जरूरी इंतजाम करने की सलाह दी जाती है. इसी तरह बारिश में अगर रेड अलर्ट जारी होता है तो इसका मतलब साफ है कि किसी तरह का बाढ़ या तूफान आने वाला है.