ETV Bharat / state

SPECIAL: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स 'CBD ऑयल' से अनजान हैं छत्तीसगढ़ के लोग - छत्तीसगढ़ में सीबीडी ऑयल की डिमांड

CBD ऑयल क्या है और क्या हैं इससे जुड़े तथ्य. ETV भारत ने CBD ऑयल के बनने और इसके इस्तेमाल की पड़ताल की, साथ ही ये जानने की भी कोशिश की, कि छत्तीसगढ़ में CBD ऑयल का कितना यूज है.

what is cbd oil how much cbd oil is used in chhattisgarh
अभिनेता सुशांत से जुड़े ड्रग्स से है 'CBD ऑयल' का कनेक्शन
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 1:59 PM IST

रायपुर: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध में जांच कर रही NCB को कई चौंकाने वाले तथ्य हाथ लगे हैं. फिलहाल इन तमाम तथ्यों की जांच और उनसे जुड़े लोगों से पूछताछ जारी है. इस मामले के तार ड्रग्स से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं. इस मामले की अब तक की जांच में कई वैध और अवैध वस्तुओं के इस्तेमाल की बात सामने आई है. इस बीच CBD ऑयल खासा चर्चा में बना हुआ है. क्या है CBD ऑयल और क्या हैं इसके परिणाम, ETV भारत ने इससे जुड़े तमाम मुद्दों पर पड़ताल की.

CBD ऑयल

पढ़ें: सीबीडी ऑयल पर क्यों मचा है घमासान, जानिए इसके फायदे-नुकसान

गंभीर दर्द की दवा में होता है इस्तेमाल

दरअसल यह ऑयल कई मरीज गंभीर और पुराने दर्द को दूर करने के लिए लेते हैं. ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट्स पर CBD ऑयल उपलब्ध है. डॉक्टर के निर्देश पर ही इस ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है, बावजूद इसके लोग बिना डॉक्टरी परामर्श के ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट्स के माध्यम से इस ऑयल को खरीदते हैं और उसका इस्तेमाल करते हैं.

पढ़ें: सूरजपुर: दूसरे राज्यों से आए मूर्तिकारों पर कोरोना की मार, नवरात्र में नहीं हो पाएगी कमाई

'छत्तीसगढ़ में CBD ऑयल का इस्तेमाल नहीं'

ETV भारत ने छत्तीसगढ़ के संबंध में पुलिस अधिकारियों और डॉक्टर से बात की और समझने की कोशिश कि क्या यहां भी इसका इस्तेमाल हो रहा है या क्या इस ऑयल के किसी मादक पदार्थ के रूप में इस्तेमाल करने के संबंध में बात अब तक सामने आई है. जिस पर पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों ने बताया कि अभी तक कैनबिस ऑयल के गलत इस्तेमाल के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है और ना ही किसी तरह की शिकायत की गई है.

what is cbd oil how much cbd oil is used in chhattisgarh
CBD ऑयल

क्या है CBD ऑयल

CBD ऑयल भांग के पौधे से निकाला गया तेल है. दावा किया जाता है कि इस ऑयल की मदद से पुराने दर्द और मानसिक तनाव और चिंता को कम किया जा सकता है. भांग के अर्क से बने इस ऑयल के संबंध में अभी रिसर्च जारी है, लेकिन ई-कॉमर्स साइट्स पर आसानी से उपलब्धता के कारण इसे लेकर और सतर्कता बरतने की जरूरत है.

पढ़ें: दोस्ती से कम होगा द्वन्द्व: लापरवाही और हक की लड़ाई में एक-दूसरे की जान लेते मानव और हाथी

छत्तीसगढ़ में लोगों को फिलहाल खास जानकारी नहीं

डॉक्टर भी मानते हैं कि CBD ऑयल के संबंध में छत्तीसगढ़ में लोगों को फिलहाल इतनी जानकारी नहीं है, इसलिए यहां इसका कोई प्रचलन होने की बात सामने नहीं आई है, हालांकि वे यह भी मानते हैं कि जिस तेजी से नशे के लिए आए दिन नए-नए प्रयोग हो रहे हैं, इसलिए इसे लेकर प्रशासनिक स्तर के साथ ही सामाजिक स्तर पर भी जागरूक रहने की जरूरत है, क्योंकि जागरूकता के अभाव में कब दवा का इस्तेमाल आम हो जाता है, इसका पता नहीं चलता है जब पता चलता है तब तक बहुत देर हो जाती है.

what is cbd oil how much cbd oil is used in chhattisgarh
CBD ऑयल

बहरहाल छत्तीसगढ़ में इस ऑयल को लेकर ज्यादातर लोग अनजान हैं, यही वजह है कि अब तक यहां इस ऑयल के मादक रूप में इस्तेमाल करने के मामले सामने नहीं आए हैं, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़े इस ऑयल की चर्चा ने अब युवाओं को यह जानकारी जरूर दे दी है कि CBD ऑयल का इस्तेमाल नशे के रूप में भी किया जा सकता है.

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में चल रही जांच के दौरान अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और जया साहा (सुशांत के पूर्व मैनेजर) के बीच व्हाट्सएप चैट वायरल हुई थी, जिसमें जांच के दौरान एनसीबी को CBD ऑयल की जानकारी मिली.

रायपुर: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध में जांच कर रही NCB को कई चौंकाने वाले तथ्य हाथ लगे हैं. फिलहाल इन तमाम तथ्यों की जांच और उनसे जुड़े लोगों से पूछताछ जारी है. इस मामले के तार ड्रग्स से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं. इस मामले की अब तक की जांच में कई वैध और अवैध वस्तुओं के इस्तेमाल की बात सामने आई है. इस बीच CBD ऑयल खासा चर्चा में बना हुआ है. क्या है CBD ऑयल और क्या हैं इसके परिणाम, ETV भारत ने इससे जुड़े तमाम मुद्दों पर पड़ताल की.

CBD ऑयल

पढ़ें: सीबीडी ऑयल पर क्यों मचा है घमासान, जानिए इसके फायदे-नुकसान

गंभीर दर्द की दवा में होता है इस्तेमाल

दरअसल यह ऑयल कई मरीज गंभीर और पुराने दर्द को दूर करने के लिए लेते हैं. ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट्स पर CBD ऑयल उपलब्ध है. डॉक्टर के निर्देश पर ही इस ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है, बावजूद इसके लोग बिना डॉक्टरी परामर्श के ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट्स के माध्यम से इस ऑयल को खरीदते हैं और उसका इस्तेमाल करते हैं.

पढ़ें: सूरजपुर: दूसरे राज्यों से आए मूर्तिकारों पर कोरोना की मार, नवरात्र में नहीं हो पाएगी कमाई

'छत्तीसगढ़ में CBD ऑयल का इस्तेमाल नहीं'

ETV भारत ने छत्तीसगढ़ के संबंध में पुलिस अधिकारियों और डॉक्टर से बात की और समझने की कोशिश कि क्या यहां भी इसका इस्तेमाल हो रहा है या क्या इस ऑयल के किसी मादक पदार्थ के रूप में इस्तेमाल करने के संबंध में बात अब तक सामने आई है. जिस पर पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों ने बताया कि अभी तक कैनबिस ऑयल के गलत इस्तेमाल के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है और ना ही किसी तरह की शिकायत की गई है.

what is cbd oil how much cbd oil is used in chhattisgarh
CBD ऑयल

क्या है CBD ऑयल

CBD ऑयल भांग के पौधे से निकाला गया तेल है. दावा किया जाता है कि इस ऑयल की मदद से पुराने दर्द और मानसिक तनाव और चिंता को कम किया जा सकता है. भांग के अर्क से बने इस ऑयल के संबंध में अभी रिसर्च जारी है, लेकिन ई-कॉमर्स साइट्स पर आसानी से उपलब्धता के कारण इसे लेकर और सतर्कता बरतने की जरूरत है.

पढ़ें: दोस्ती से कम होगा द्वन्द्व: लापरवाही और हक की लड़ाई में एक-दूसरे की जान लेते मानव और हाथी

छत्तीसगढ़ में लोगों को फिलहाल खास जानकारी नहीं

डॉक्टर भी मानते हैं कि CBD ऑयल के संबंध में छत्तीसगढ़ में लोगों को फिलहाल इतनी जानकारी नहीं है, इसलिए यहां इसका कोई प्रचलन होने की बात सामने नहीं आई है, हालांकि वे यह भी मानते हैं कि जिस तेजी से नशे के लिए आए दिन नए-नए प्रयोग हो रहे हैं, इसलिए इसे लेकर प्रशासनिक स्तर के साथ ही सामाजिक स्तर पर भी जागरूक रहने की जरूरत है, क्योंकि जागरूकता के अभाव में कब दवा का इस्तेमाल आम हो जाता है, इसका पता नहीं चलता है जब पता चलता है तब तक बहुत देर हो जाती है.

what is cbd oil how much cbd oil is used in chhattisgarh
CBD ऑयल

बहरहाल छत्तीसगढ़ में इस ऑयल को लेकर ज्यादातर लोग अनजान हैं, यही वजह है कि अब तक यहां इस ऑयल के मादक रूप में इस्तेमाल करने के मामले सामने नहीं आए हैं, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़े इस ऑयल की चर्चा ने अब युवाओं को यह जानकारी जरूर दे दी है कि CBD ऑयल का इस्तेमाल नशे के रूप में भी किया जा सकता है.

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में चल रही जांच के दौरान अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और जया साहा (सुशांत के पूर्व मैनेजर) के बीच व्हाट्सएप चैट वायरल हुई थी, जिसमें जांच के दौरान एनसीबी को CBD ऑयल की जानकारी मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.