ETV Bharat / state

बजट से उम्मीदें: हेल्थ सेक्टर में सुविधाएं और जॉब बढ़ाने की जरूरत - chhattisgarh assembly budget

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है. कोरोना संक्रमण दौर के बाद का यह पहला बजट होगा.बजट को लेकर छत्तीसगढ़ के डॉक्टरों और हेल्थ सेक्टर से जुड़े लोगों को क्या उम्मीदें हैं ? इस विषय में ETV भारत की टीम ने डॉक्टरों से बात की.

doctors-on-chhattisgarh-budget-2021-2022
बजट से उम्मीदें
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 6:45 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बजट 1 मार्च को पेश होने वाला है. छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल राज्य का बजट पेश करेंगे. यह तीसरा साल होगा जब सीएम भूपेश बघेल बजट जनता के सामने रखेंगे. इस बजट से छत्तीसगढ़ की जनता को काफी उम्मीदें हैं. बजट को लेकर छत्तीसगढ़ के डॉक्टरों और हेल्थ सेक्टर से जुड़े लोगों को क्या उम्मीदें हैं ? इस विषय पर ETV भारत की टीम ने डॉक्टरों से बात की.

बजट से उम्मीदें

डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि उनको इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. आशा है कि स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होगी. स्वास्थ्य सेवाओं में अधोसंरचना का विकास निरंतर गति से जारी रहेगा. डॉक्टर और पैरामेडिकल वर्कर्स को सुविधाएं मिलेगी. गरीब लोगों के लिए योजनाएं हैं, उसके लिए ज्यादा से ज्यादा फंड मिले. ताकि गरीब लोगों के इलाज में कोई दिक्कत ना हो.

अर्थशास्त्री हनुमंत यादव से जानिए 2021-22 के बजट से क्या हैं लोगों की उम्मीदें ?

खाली पड़े पदों पर भर्ती की मांग

डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि हेल्थ सेक्टर में पैरामेडिकल और डॉक्टर्स के खाली पड़े पदों पर भर्ती की मांग की गई है. कुछ उपकरणों की मांग भी नए मेडिकल कॉलेज के लिए की गई है. ताकि स्वास्थ्य सेवाओं और जन कल्याणकारी योजनाओं को मजबूती दी जा सके.

वैक्सीनेशन के लिए नए सेंटर खोले जाने चाहिए

डॉ. अनिल जैन ने बताया कि बजट में हेल्थ सेक्टर पर फोकस करना अभी काफी अहम है. कोरोना काल है और वैक्सीनेशन का दौर शुरू हो चुका है. वैक्सीनेशन की स्पीड बढ़ाने के लिए राज्य सरकार को फोकस करना चाहिए. इसके लिए नए सेंटर खोले जाने चाहिए. नए लोगों की भर्ती की जानी चाहिए. इससे लोगों को रोजगार मिलेगा.लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं या वैक्सीन लगाने से डर रहे हैं. इस ओर राज्य सरकार को ध्यान देना चाहिए.

बघेल का बहीखाता: इशारों में सरकार की 'जेब' का हाल बता गए सिंहदेव

हेल्थ सेक्टर पर फोकस करने की जरूरत

अभी दूसरे राज्य में कोरोना फिर से फैल रहा है, इस ओर भी ध्यान देने की जरूरत है. चाहे वह टेस्टिंग बढ़ाने के रूप में हो या सोशल गैदरिंग पर पाबंदी. इन सब चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है. इस बार केंद्र सरकार ने भी हेल्थ सेक्टर पर फोकस किया है, हम उम्मीद करते हैं कि राज्य सरकार भी स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने महत्वपूर्ण फैसले लेगी.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बजट 1 मार्च को पेश होने वाला है. छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल राज्य का बजट पेश करेंगे. यह तीसरा साल होगा जब सीएम भूपेश बघेल बजट जनता के सामने रखेंगे. इस बजट से छत्तीसगढ़ की जनता को काफी उम्मीदें हैं. बजट को लेकर छत्तीसगढ़ के डॉक्टरों और हेल्थ सेक्टर से जुड़े लोगों को क्या उम्मीदें हैं ? इस विषय पर ETV भारत की टीम ने डॉक्टरों से बात की.

बजट से उम्मीदें

डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि उनको इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. आशा है कि स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होगी. स्वास्थ्य सेवाओं में अधोसंरचना का विकास निरंतर गति से जारी रहेगा. डॉक्टर और पैरामेडिकल वर्कर्स को सुविधाएं मिलेगी. गरीब लोगों के लिए योजनाएं हैं, उसके लिए ज्यादा से ज्यादा फंड मिले. ताकि गरीब लोगों के इलाज में कोई दिक्कत ना हो.

अर्थशास्त्री हनुमंत यादव से जानिए 2021-22 के बजट से क्या हैं लोगों की उम्मीदें ?

खाली पड़े पदों पर भर्ती की मांग

डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि हेल्थ सेक्टर में पैरामेडिकल और डॉक्टर्स के खाली पड़े पदों पर भर्ती की मांग की गई है. कुछ उपकरणों की मांग भी नए मेडिकल कॉलेज के लिए की गई है. ताकि स्वास्थ्य सेवाओं और जन कल्याणकारी योजनाओं को मजबूती दी जा सके.

वैक्सीनेशन के लिए नए सेंटर खोले जाने चाहिए

डॉ. अनिल जैन ने बताया कि बजट में हेल्थ सेक्टर पर फोकस करना अभी काफी अहम है. कोरोना काल है और वैक्सीनेशन का दौर शुरू हो चुका है. वैक्सीनेशन की स्पीड बढ़ाने के लिए राज्य सरकार को फोकस करना चाहिए. इसके लिए नए सेंटर खोले जाने चाहिए. नए लोगों की भर्ती की जानी चाहिए. इससे लोगों को रोजगार मिलेगा.लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं या वैक्सीन लगाने से डर रहे हैं. इस ओर राज्य सरकार को ध्यान देना चाहिए.

बघेल का बहीखाता: इशारों में सरकार की 'जेब' का हाल बता गए सिंहदेव

हेल्थ सेक्टर पर फोकस करने की जरूरत

अभी दूसरे राज्य में कोरोना फिर से फैल रहा है, इस ओर भी ध्यान देने की जरूरत है. चाहे वह टेस्टिंग बढ़ाने के रूप में हो या सोशल गैदरिंग पर पाबंदी. इन सब चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है. इस बार केंद्र सरकार ने भी हेल्थ सेक्टर पर फोकस किया है, हम उम्मीद करते हैं कि राज्य सरकार भी स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने महत्वपूर्ण फैसले लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.