रायपुर: कोरोना संक्रमण के बीच रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर आई है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के यात्रियों के लिए 1 और सप्ताहिक एक्सप्रेस की सौगात मिली है. इसके साथ ही IRCTC और SBI ने मिलकर संपर्क रहित क्रेडिट कार्ड लांच किया है. वहीं सप्ताहिक ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से चलाई जा रही सप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस भुवनेश्वर,अहमदाबाद, पुरी के बीच चलेगी इसकी शुरुआत गुरुवार से होगी. रेलवे ने भुवनेश्वर-अहमदाबाद-पुरी रेल मार्ग पर रेल यात्रियों के अधिक दबाव को देखते हुए इस रूट पर साप्ताहिक एक्सप्रेस चलाने का फैसला किया है. यह एक्सप्रेस महीने में 8 दिन प्रत्येक गुरुवार को भुवनेश्वर और प्रत्येक शनिवार को अहमदाबाद से चार-चार फेरे में चलेगी.
ट्रेन के चलने का समय
- भुवनेश्वर से रात 9:00 बजे चलकर शनिवार की सुबह 7:25 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
- अहमदाबाद से शनिवार को शाम 6:40 चलकर सोमवार की सुबह 6:00 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी.
- भुवनेश्वर की ओर से चलते समय यह गाड़ी रायपुर स्टेशन पर शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे और अहमदाबाद की ओर से रविवार को शाम 4:30 बजे पहुंचेगी.
इन 20 स्टेशनों से होकर निकलेगी सप्ताहिक ट्रेन
भुवनेश्वर अहमदाबाद स्पेशल सप्ताहिक ट्रेन अपने गंतव्य के दौरान करीब 20 स्टेशनों पर ठहरेगी. इन स्टेशनों में कटक, ढेंकानाल, तलचेर रोड, अंगुल, संबलपुर , बारगढ़ रोड , बलांगीर , टिटलागढ़ , काटा भांजी , खरियार रोड, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, भुसावल, जलगांव, सूरत, वडोदरा शामिल है.
पढ़ें: SPECIAL: पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अभाव में निजी गाड़ियों पर मजबूरी का सफर, बिगड़ रहा घर का बजट
उपभोक्ताओं को दी जाएगी छूट
छत्तीसगढ़ में IRCTC और SBI ने मिलकर संपर्क रहित क्रेडिट कार्ड लांच किया है. ये क्रेडिट कार्ड नियर फील्ड कम्युनिकेशन तकनीक से लैस है. इसमें कार्ड को स्वाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुकिग करने पर कार्डधारियों को कुछ छूट भी दी जाएगी.
- कार्ड का इस्तेमाल करने पर ऑनलाइन लेनदेन शुल्क माफ
- बुकिंग की 10% राशि वापस की जाएगी
- 1% ईंधन अधिभार में छूट
- 1 साल तक रेलवे स्टेशन पर चार प्रीमियम लाउंज का मुफ्त उपयोग करने की सुविधा
- कार्ड को एक्टिवेट करने पर मिलेंगे 350 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट
- ऑनलाइन शॉपिंग पर भी मिलेगी छूट
स्पेश्ल ट्रेनों में बढ़ी यात्रियों की संख्या
बता दें कि1 जून से केंद्र सरकार की ओर से 100 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. रायपुर से होते हुए 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेन गुजर रही है इसके साथ ही रायपुर रेल मंडल की तरफ से राजधानी एक्सप्रेस का भी संचालन भी किया जा रहा है. यह ट्रेन बिलासपुर से नई दिल्ली के बीच चलाई जा रही है. ट्रेन में अब लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है. बिलासपुर से नई दिल्ली के लिए सफर करने बड़ी संख्या में रेल यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट बुक कराया है. 3 सितंबर की स्थिति में 100 से ज्यादा यात्री वेटिंग सूची में है.