रायपुर: उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. प्रदेश के सभी स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से कम हो गया है. राजधानी रायपुर की बात की जाए तो आज रायपुर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया है.
पढ़े:जवाहर नवोदय चयन परीक्षा संपन्न, 254 बच्चे हुए शामिल
प्रदेश में सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 7.5 डिग्री दर्ज किया गया है. आगामी तीन चार दिनों तक बारिश की कोई आशंका नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार एक दो दिनों के अंदर तापमान सामान्य होने की बात कही जा रही है. प्रदेश के कई जगहों पर सर्द हवाओं के चलते सुबह के समय कोहरे भी देखने को मिल रही है. हालांकि जल्द ही मौसम साफ होने की उम्मीद जताई जा रही है.