रायपुर: प्रदेश में मंगलवार को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सर्वाधिक तापमान 45.1 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं रायपुर में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में तापमान के और भी बढ़ने की संभावना मौसम विभाग रायपुर ने जताई है. बुधवार की बात करें, तो चक्रवात बनने की वजह से बुधवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि "अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इसके साथ ही अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है."
चक्रवात के चलते बारिश की संभावना: मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि "छत्तीसगढ़ में चक्रवात उत्तर बिहार से मध्य छत्तीसगढ़ तक समुद्र तल से लगभग 1.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जिसके प्रभाव से प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना भी बनी हुई है. बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है."
- WhatsApp news feature: व्हाट्सएप की यूजर प्राइवेसी सुरक्षा हुई मजबूत, जुकरबर्ग ने लॉन्च किया नया फीचर
- World Telecommunication Day 2023: एक ऐसा घर जहां अभी भी काम करता है 135 साल पुराना टेलीफोन
- story of success : बस्तर की बेटी बनीं डीएसपी, सीजीपीएससी में हासिल किया टॉप रैंक
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री था. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री, पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री दर्ज किया गया.