रायपुर : मानसून के दस्तक के साथ ही छत्तीसगढ़ में जगह-जगह बारिश हो रही है. राजधानी में सोमवार हुई हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और लोगों को गर्मी से निजात मिली है. छत्तीसगढ़ के अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम 32℃ रहा.
छत्तीसगढ़ में इस बार मानसून ने देर से सक्रिय हुआ है. इस साल जून माह में तकरीबन 35 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में अच्छी बारिश हो सकती है.
प्रदेश के शहरों का तापमान
रायपुर में न्यूनतम तापमान 24℃ है, जबकि अधिकतम 31℃ है.
- बिलासपुर में न्यूनतम तापमान 24℃ है, जबकि अधिकतम 34℃ है.
- दुर्ग में न्यूनतम तापमान 24℃ है, जबकि अधिकतम 31℃ है.
- कोरबा में न्यूनतम तापमान 24℃ है, जबकि अधिकतम 34℃ है.
- जांजगीर-चांपा में न्यूनतम तापमान 24℃ है, जबकि अधिकतम 33℃ है.
- राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 24℃ है, जबकि अधिकतम 32℃ है.
- जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 23℃ है, जबकि अधिकतम 26℃ है.
- कांकेर में न्यूनतम तापमान 23℃ है, जबकि अधिकतम 28℃ है.
- रायगढ़ में न्यूनतम तापमान 24℃ है, जबकि अधिकतम 33℃ है.
- धमतरी में न्यूनतम तापमान 24℃ है, जबकि अधिकतम 29℃ है.
- बलौदा बाजार में न्यूनतम तापमान 25℃ है, जबकि अधिकतम 33℃ है.
- जशपुर में न्यूनतम तापमान 24℃ है, जबकि अधिकतम 32℃ है.
- अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 24℃ है, जबकि अधिकतम 32℃ है.
- महासमुंद में न्यूनतम तापमान 24℃ है, जबकि अधिकतम 32℃ है.