रायपुरः राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में पिछले सप्ताह चक्रवात और द्रोणिका की वजह बारिश हुई थी. वहीं कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से जान-माल को भी नुकसान पहुंचा था. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आई थी. मौसम के बदलाव के कारण लोगों को गर्मी और उमस से राहत तो मिली लेकिन किसानों को नुकसान भी हुआ था. अब फिर एक बार गर्मी बढ़ गई है. इसके साथ ही उमस ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात तूफान तौकते का असर छत्तीसगढ़ में नहीं पड़ेगा.
नमी की वजह से हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने बताया है कि एक द्रोणिका दक्षिण पूर्व अरब सागर में स्थित है. तूफानी चक्रवात तौकते दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश तक स्थित है. इस चक्रवात के कारण प्रदेश में प्रचुर मात्रा में नमी आ रही है. हवा में नमी की वजह से प्रदेश के एक दो जिलों में बारिश होने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में लुढ़का पारा, तेज हवा के साथ बूंदाबांदी की संभावना
आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना
मौसम विभाग का कहना है कि तौकते चक्रवात के कारण छत्तीसगढ़ नमी युक्त हवा आने की वजह से प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं चक्रवात के चलते प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज, चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.