ETV Bharat / state

WE MISS YOU SIDHARTH : रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई, तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई...

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मशहूर टीवी और बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ शुक्ला को लोग अपने-अपने अंदाज में याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Siddharth Shukla
सिद्धार्थ शुक्ला
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 10:39 AM IST

Updated : Sep 3, 2021, 10:50 AM IST

रायपुर : एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) की मौत ने टीवी-बॉलीवुड समेत उनके लाखों फैंस को निःशब्द कर दिया है. सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि (Homage) देने की होड़ सी लगी हुई है. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपने-अपने अंदाज में उनके चाहने वाले उन्हें याद कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #WE MISS YOU SUDHARTH खूब ट्रेंड कर रहा है.

इंसान पल भर में याद बन जाता है...

उनके एक फैन ने उन्हें याद करते हुए पोस्ट किया है कि "जिंदगी का सच सिर्फ इतना है कि इंसान पल भर में याद बन जाता है". सिद्धार्थ के फैंस उनकी याद में आंसुओं की बौछार के इमोजी के साथ उनकी तस्वीर के साथ पोस्ट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं. कोई लिख रहा है कि "यह भी कोई उम्र होती है जाने की".

मशहूर शायर कैफी आजमी का लिखा मशहूर नज्म भी सिद्धार्थ की याद में खूब ट्रेंड कर रहा है.

रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई,
डरता हूं कहीं ख़ुश्क न हो जाए समुंदर
राख अपनी कभी आप बहाता नहीं कोई.

रायपुर : एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) की मौत ने टीवी-बॉलीवुड समेत उनके लाखों फैंस को निःशब्द कर दिया है. सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि (Homage) देने की होड़ सी लगी हुई है. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपने-अपने अंदाज में उनके चाहने वाले उन्हें याद कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #WE MISS YOU SUDHARTH खूब ट्रेंड कर रहा है.

इंसान पल भर में याद बन जाता है...

उनके एक फैन ने उन्हें याद करते हुए पोस्ट किया है कि "जिंदगी का सच सिर्फ इतना है कि इंसान पल भर में याद बन जाता है". सिद्धार्थ के फैंस उनकी याद में आंसुओं की बौछार के इमोजी के साथ उनकी तस्वीर के साथ पोस्ट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं. कोई लिख रहा है कि "यह भी कोई उम्र होती है जाने की".

मशहूर शायर कैफी आजमी का लिखा मशहूर नज्म भी सिद्धार्थ की याद में खूब ट्रेंड कर रहा है.

रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई,
डरता हूं कहीं ख़ुश्क न हो जाए समुंदर
राख अपनी कभी आप बहाता नहीं कोई.

Last Updated : Sep 3, 2021, 10:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.