ETV Bharat / state

आज रायपुर के इन इलाकों में बाधित रहेगी जलापूर्ति - रायपुर नगर निगम

इंटकवेल में नए मोटर के इंटर कनेक्शन कार्य के कारण आज शहर के कुछ इलाकों में जलापूर्ति बाधित रहेगी,

Water supply will remain closed in Raipur
जलापूर्ति रहेगी बंद
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 10:45 AM IST

रायपुर: शहर में मंगलवार को जलापूर्ति बंद रहेगी. 150 एमएलडी इंटेकवेल में नए मोटर के इंटर कनेक्शन के काम के कारण आज 8 घंटे शटडाउन के चलते 19 जलागारों में जलभराव न होने की वजह से शाम के समय जलापूर्ति नहीं की जा सकेगी.

इंटर कनेक्शन के कारण नहीं होगी जलापूर्ति

नगर पालिक निगम रायपुर के जलकार्य विभाग के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने बताया कि अमृत मिशन में जल आवर्धन योजना के अंतर्गत 150 एमएलडी इंटेकवेल में नए मोटर क्रमांक 2 का इंटर कनेक्शन करने का कार्य किया जाना है. इंटर कनेक्शन करने से संबंधित काम के लिए 8 घंटे शटडाउन किया जाएगा. जिसके कारण शाम के समय जलापूर्ति व्यवस्था बंद रहेगी.

19 जलागारों में बंद रहेगी जलापूर्ति

भाठागांव, चंगोराभाठा, कुषालपुर, डीडी नगर, ईदगाह भाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू और दलदल सिवनी ओव्हर हेड टैंक में शाम के समय जलापूर्ति नहीं की जाएगी.

इसके अलावा रायपुर शहर में स्थित दूसरे जलागारों और पावर पंपों से जलापूर्ति नियमित रूप से की जाएगी.

रायपुर: शहर में मंगलवार को जलापूर्ति बंद रहेगी. 150 एमएलडी इंटेकवेल में नए मोटर के इंटर कनेक्शन के काम के कारण आज 8 घंटे शटडाउन के चलते 19 जलागारों में जलभराव न होने की वजह से शाम के समय जलापूर्ति नहीं की जा सकेगी.

इंटर कनेक्शन के कारण नहीं होगी जलापूर्ति

नगर पालिक निगम रायपुर के जलकार्य विभाग के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने बताया कि अमृत मिशन में जल आवर्धन योजना के अंतर्गत 150 एमएलडी इंटेकवेल में नए मोटर क्रमांक 2 का इंटर कनेक्शन करने का कार्य किया जाना है. इंटर कनेक्शन करने से संबंधित काम के लिए 8 घंटे शटडाउन किया जाएगा. जिसके कारण शाम के समय जलापूर्ति व्यवस्था बंद रहेगी.

19 जलागारों में बंद रहेगी जलापूर्ति

भाठागांव, चंगोराभाठा, कुषालपुर, डीडी नगर, ईदगाह भाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू और दलदल सिवनी ओव्हर हेड टैंक में शाम के समय जलापूर्ति नहीं की जाएगी.

इसके अलावा रायपुर शहर में स्थित दूसरे जलागारों और पावर पंपों से जलापूर्ति नियमित रूप से की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.