रायपुर: राजधानीवासियों को 5 दिन पानी की परेशानी से जूझना पड़ सकता है. शहर की 19 पानी टंकियों में से आज सिर्फ 60 फीसदी पानी की सप्लाई होगी. अगले 5 दिन तक शहर के कई हिस्सों में पानी या तो कम पहुंचेगा या फिर नहीं पहुंचेगा.
पढ़ें- डिजिटल पेमेंट में छत्तीसगढ़ सबसे फिसड्डी, केंद्र की रिपोर्ट में आंध्रप्रदेश अव्वल
इंटकवेल में 275 के बदले 475 किलो वाट का मोटर पंप लगाने के कारण पानी की सप्लाई नहीं हो सकेगी. इस दौरान निगम टैंकरों से वाटर सप्लाई करेगा. यानी किसी को अगर पानी की जरूरत है, तो टैंकर मंगवा सकता है. निगम ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.