रायपुर: अमृत मिशन योजना के अंतर्गत आधुनिकीकरण का काम किया जा रहा है. इसके लिए 80 एमएलडी संयंत्र और इंटरवेल में ईएमएफ स्थापित किया जा रहा है. इसकी वजह से शहर के 10 पानी टंकियों से 11 जनवरी की शाम और 12 जनवरी की सुबह जलापूर्ति प्रभावित रहेगी.
नगर निगम के जल विभाग के मुख्य अभियंता आरके चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृत मिशन योजना के अंतर्गत आधुनिकीकरण का कार्य किया जाना है. वर्तमान में संचालित 80 एमएलडी क्षमता के जल शुद्धीकरण के संयंत्र में क्लियर वॉटर के लिए थिएटर पाइप लाइन स्थापित किया जाना है. इसे लेकर आरके चौबे ने जलापूर्ति प्रभावित होने की बात कही है. इस पाइप लाइन की मदद से शहरवासियों को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलेगी.
रायपुर: 5 और 6 जनवरी को पानी आपूर्ति रहेगी बंद
पाइप लाइन के कई हिस्से हुए क्षतिग्रस्त
नगर निगम जल विभाग अध्यक्ष सतनाम पनाग ने बताया कि 80 एमएलडी क्षमता के इंटकवेल वाटर पंपिंग 20 साल पुरानी हो चुकी है. वहीं पाइप लाइन के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिन्हें बदलने का कार्य किया जाएगा. इससे शहर के 10 पानी टंकियों से जलापूर्ति प्रभावित रहेगी.
यह पानी टंकियां रहेगी प्रभावित
मरम्मत कार्य के दौरान शहर की 10 पानी टंकियों से जलापूर्ति 11 जनवरी की शाम और 12 जनवरी की सुबह प्रभावित रहेगी. इनमें डंगनिया, गंज, गुढ़ियारी, राजेंद्र नगर, तेलीबांधा, शंकर नगर, खमतराई, भनपुरी, ईदगाह भाटा पुरानी टंकी और श्यामनगर ओवरहेड टैंक से जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद 12 जनवरी की शाम से जलापूर्ति नियमित रूप से शुरू हो जाएगी.