ETV Bharat / state

पानी-पानी हुई राजधानी, जल जमाव ने लोगों की बढ़ा दी परेशानी

author img

By

Published : Aug 28, 2020, 6:28 PM IST

छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश हो रही है, जिससे रायपुर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है. दलदल सिवनी इलाके में नाले का पानी सड़क पर कई फीट तक चढ़ गया है, जिससे कई कॉलोनी के लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

water-logging-in-many-areas-due-to-continuous-rains-in-raipur
रायपुर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति

रायपुर: राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है. लगातार 30 घंटे से ज्यादा वक्त से हो रही बारिश के कारण राजधानी रायपुर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है. इससे लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

जानकारी के मुताबिक दलदल सिवनी इलाके में नाले का पानी सड़क पर कई फीट तक चढ़ गया है. इसके कारण वृंदावन गार्डन, परसुलीडीह, राम निकेतन जैसे कई कॉलोनी के लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वृंदावन गार्डन जैसी बड़ी कॉलोनी में रहने वाले लोग चारों तरफ से घिरा हुआ महसूस कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में फिर लगी बारिश की झड़ी

मौसम विभाग ने गुरुवार को 48 घंटे के लिए रेड, येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. निम्न दबाव से झारखंड के दक्षिण पश्चिम भाग में स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. मानसून द्रोणिका बहराइच, वाराणसी से होते हुए दीघा और उसके बाद पूर्व दिशा की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. इस सिस्टम के बनने से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में फिर एक बार मानसून की झड़ी लग गई है.

बारिश लोगों के लिए बनी मुसीबत

बता दें कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश के साथ बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. जिसके कारण निचले इलाकों में रहने वालों का हाल दूभर हो गया है. बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है. पहले ही कोरोना संकट को लेकर लोग परेशान थे, अब बारिश ने भी सब खराब कर रखा है. हर साल बारिश के दिनों में इस इलाके में यही स्थिति बन जाती है. कई बार लोगों की गुहार के बाद भी नगर निगम ने इस परेशानी की ओर ध्यान नहीं दिया है. इस साल नाले पर पुलिया बनाने का काम शुरू तो किया गया, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद ये काम भी अधूरा ही है.

रायपुर: राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है. लगातार 30 घंटे से ज्यादा वक्त से हो रही बारिश के कारण राजधानी रायपुर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है. इससे लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

जानकारी के मुताबिक दलदल सिवनी इलाके में नाले का पानी सड़क पर कई फीट तक चढ़ गया है. इसके कारण वृंदावन गार्डन, परसुलीडीह, राम निकेतन जैसे कई कॉलोनी के लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वृंदावन गार्डन जैसी बड़ी कॉलोनी में रहने वाले लोग चारों तरफ से घिरा हुआ महसूस कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में फिर लगी बारिश की झड़ी

मौसम विभाग ने गुरुवार को 48 घंटे के लिए रेड, येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. निम्न दबाव से झारखंड के दक्षिण पश्चिम भाग में स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. मानसून द्रोणिका बहराइच, वाराणसी से होते हुए दीघा और उसके बाद पूर्व दिशा की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. इस सिस्टम के बनने से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में फिर एक बार मानसून की झड़ी लग गई है.

बारिश लोगों के लिए बनी मुसीबत

बता दें कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश के साथ बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. जिसके कारण निचले इलाकों में रहने वालों का हाल दूभर हो गया है. बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है. पहले ही कोरोना संकट को लेकर लोग परेशान थे, अब बारिश ने भी सब खराब कर रखा है. हर साल बारिश के दिनों में इस इलाके में यही स्थिति बन जाती है. कई बार लोगों की गुहार के बाद भी नगर निगम ने इस परेशानी की ओर ध्यान नहीं दिया है. इस साल नाले पर पुलिया बनाने का काम शुरू तो किया गया, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद ये काम भी अधूरा ही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.