रायपुर : राजधानी पुलिस की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के 1 दिन पहले 'वॉक फॉर कॉज' का आयोजन किया गया. रायपुर के मरीन ड्राइव में ये आयोजन हुआ. WALK FOR CAUSE कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाएं शामिल हुई. कार्यक्रम के दौरान महिलाएं लाइव बैंड और जुम्बा पर जमकर थिरकी. कार्यक्रम में रायपुर पुलिस बैंड ने प्रस्तुति भी दी. इस दौरान राज्यसभा सांसद छाया वर्मा और राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष किरणमयी नायक भी जमकर थिरकी.
महिलाओं पर हो रहे अपराधों के खिलाफ महिलाओं ने किया वॉक
महिलाओं पर हो रहे अपराधों के खिलाफ रायपुर शहर की हजारों महिलाओं ने रायपुर के तेलीबांधा तालाब से घड़ी चौक होते हुए वापस तेलीबांधा तालाब तक वॉक किया. साथ ही महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को नहीं सहने और महिला सशक्तिकरण के लिए मैसेज दिया गया.
'जागरूकता से ही अपराधों पर लगेगी लगाम'
रायपुर एसएसपी अजय यादव ने बताया की इंटरनेशनल वूमेंस डे को देखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम का उद्देश्य जीरो टॉलरेंस क्राइम अगेंस्ट वूमेन है. उन्होंने बताया कि समाज के लोगों को जागरूक करना ही इस वॉक फॉर कॉज का उद्देश्य है. महिलाओं पर हो रहे अपराधों का कम करना है. महिलाओं पर हो रहे अपराधों को सहन नहीं करना है. एसएसपी ने बताया कि हमें महिलाओं के जुड़े अपराधों को समझना होगा कि किस तरह के अपराध हैं और यह कौन कर रहा है. अभी भी 60 से 70 प्रतिशत अपराध में उनके जान-पहचान के लोग होते हैं. कई अपराधों में परिवार के लोग भी शामिल होते हैं. उसे समझना होगा जिसके लिए जागरूकता की बेहद आवश्यकता है.
'महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को रोकने का मैसेज'
राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष किरणमयी नायक ने प्रदेश की सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वॉक फॉर काज का बेहद अच्छा आयोजन रहा. कार्यक्रम में सभी वर्गों ने भाग लिया. महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को रोकने के लिए मैसेज दिया गया है. नायक ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम लगातार होते रहना चाहिए ताकि हम एक खुशहाल समाज बना सकें.
'जिस देश में नारी का सम्मान होता है वहीं देश आगे बढ़ता है'
रायपुर नगर निगम महापौर ने इस कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने कहा कि जिस देश में नारी का सम्मान है. जिस देश में नारी कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है. वहीं देश तरक्की करता है और आगे बढ़ता है. सभी महिलाओं का सम्मान किया गया है. महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है. इसलिए हमारा देश आगे बढ़ रहा है.
कार्यक्रम में शामिल हुई महिलाओं ने इस आयोजन को लेकर रायपुर पुलिस का धन्यवाद दिया. इस कार्यक्रम में शहर की जनता के साथ-साथ कई NGO ने पार्टिसिपेट किया. साथ ही साथ ही पुलिस के उच्च अधिकारियों समेत जनप्रतिनिधियों ने महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को नहीं सहने और उनके खिलाफ आवाज उठाने का संदेश दिया.