रायपुर : छत्तीसगढ़ के कलाकारों को छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम के लिए और अभी और इंतजार करना पड़ेगा. अभी तक इसकी कार्यकारणी घोषित नहीं हुई है. हालांकि निगम का रजिस्ट्रेशन अक्टूबर 2018 में हुआ है.
संस्कृति विभाग के आयुक्त अनिल कुमार साहू ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि निगम का रजिस्ट्रेशन अक्टूबर 2018 में हुआ था, लेकिन अभी तक कार्यकारणी नहीं बनी है. चुनाव के बाद इसमें भी तेजी आएगी.
छत्तीसगढ़ के कलाकार हमेशा से ही फाइनेंस की समस्या से जूझते रहे हैं. प्रदेश के कलाकारों की निगाहें एक लंबे अर्से निगम पर है, लेकिन अब उनकी उम्मीद टूटती नजर आ रही हैं. अधिकारी चुनाव की आड़ लेकर निगम के लिए जो काम करना चाहिए, उससे बचते नजर आ रहे हैं.