रायपुर: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 में छत्तीसगढ़ में 71.48 प्रतिशत मतदान हुआ. पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 2.09 प्रतिशत मतदान अधिक हुआ है.
सुब्रत साहू ने बताया कि कोरबा में हुआ सर्वाधिक मतदान हुआ है. भरतपुर-सोनहत के 5 और बैकुंठपुर के एक केंद्र पर 100 फीसदी मतदान हुआ.
रायपुर में कहां सबसे अधिक और सबसे कम
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि रायपुर के अवंतिविहार मतदान केन्द्र में सबसे कम मतदान हुआ है. अवंति विहार में 20.19% मतदान हुआ, तो रायपुर के थनौद में सबसे अधिक 90.43% वोटिंग हुई.
रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा, बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम
सुब्रत साहू ने बताया कि सबसे अधिक मतदान होने वाला लोकसभा क्षेत्र रायगढ़ 77.70% रहा, तो सबसे कम बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में 64.36% वोटिंग हुई.
उन्होंने बताया कि सघन जांच के दौरान 9 करोड़ 32 लाख 37 हजार 7 सौ 42 रुपए की नकद राशि और 7111 लीटर शराब जब्त की गई है.