रायपुर: राष्ट्रपति चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन में मतदान प्रक्रिया चल रही है. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधायक नारायण चंदेल ने भी मत डाला है. लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए मतदान किया. सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान कर रहे हैं. राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी विधानसभा में स्थापित मतदान केंद्र में मतदान किया.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव 2022: विमान में विशेष सीट पर रख रायपुर लाई गई मतपेटी, स्ट्रांग रूम में सीलबंद
छत्तीसगढ़ के विधायकों का मत मूल्य कितना: मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है. चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार एक सांसद के वोट का मूल्य 700 है. अलग-अलग राज्यों में हर विधायक के वोट का मूल्य अलग-अलग होता है. उदाहरण के तौर पर यूपी में प्रत्येक विधायक के वोट का मूल्य 208 है. इसके बाद झारखंड और तमिलनाडु में 176 है. जबकि छत्तीसगढ़ के विधायकों का मत मूल्य 129 है.
90 विधानसभा सदस्यों के लिए मतदान की व्यवस्था: राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए छत्तीसगढ़ में विधानसभा भवन परिसर में मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है, जहां राज्य के 90 विधानसभा सदस्यों के लिए मतदान की व्यवस्था की गई है. भारत निर्वाचन आयोग के विशेष अनुमोदन से अन्य राज्यों के निर्वाचक भी इस मतदान केन्द्र में अपना मत डाल सकते हैं. राष्ट्रपति चुनाव के मतदान के लिए राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली और प्रत्येक राज्य की राजधानी में मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं. मतों की गिनती 21 जुलाई को नई दिल्ली में की जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान किया. वहीं, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, तमिलनाडु सीएम एम. के. स्टालिन समेत विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी अपना वोट डाला. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने भी मतदान किया. चुनाव में सांसदों के अलावा विभिन्न राज्यों के विधायक अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं. मतदान की प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी.