रायपुर: कांकेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर के ललिता चौक स्थित वीआईटी कंप्यूटर शॉप में छापेमारी की और शॉप के संचालक हितेश अग्रवाल को हिरासत में लिया है. बता दें कि पिछले दिनों नक्सलियों के शहरी नेटवर्क के मामले में कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी और इस मामले में मिले इनपुट के आधार पर वीआईटी कंप्यूटर शॉप पर छापा मारा गया है.
पुलिस ने आरोपी हितेश अग्रवाल को नक्सलियों को वॉकी-टॉकी,कम्प्यूटर समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान बिना बिल के सप्लाई करने के आरोप में हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस कारोबारी हितेश अग्रवाल को अपने साथ लेकर कांकेर रवाना हो गई है.
पुलिस लगातार चला रही अभियान
छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. पिछले 2 महीने के अंदर पुलिस ने नक्सलियों के शहरी नेटवर्क की कमर तोड़कर रख दी है. 10 दिन पहले ही नक्सलियों को कारतूस सप्लाई करने के मामले में सुकमा पुलिस के दो जवान गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने शहरी नेटवर्क का खुलासा करते हुए 700 जिंदा कारतूस के साथ चार सप्लायरों को गिरफ्तार किया था. इस पूरे मामले में एएसआई और आर्मरर को भी हिरासत में लिया गया. नक्सलियों की सप्लाई चेन में इनकी अहम भूमिका होने की बात कही जा रही है.
कांकेर के मामले-
- 24 मार्च: तापस पालित. चारपहलिया वाहन में भारी मात्रा में जूते, नक्सल वर्दी, तथा अन्य सामान के साथ सिकसोड पुलिस ने पकड़ा.
- 24 अप्रैल: अजय जैन ,कोमल प्रसाद, रोहित नाग, सुशील शर्मा, सुरेश शरणागत, दयाशंकर मिश्रा अलग अलग स्थानों से पकड़े गए.
- 5 मई: टोनी भदौरिया, नक्सलियों के लिए सामान की खरीदी करने वाला आरोपी राजनादगांव से पकड़ा गया.
- 7 मई: जनपद सदस्य राजेन्द्र सलाम और नक्सल कमांडर राजू सलाम का भाई मुकेश सलाम पकड़े गए.
- 12 मई: कोयलीबेड़ा क्षेत्र में सड़क ठेकेदारी करने वाला आरोपी अरुण ठाकुर पकड़ा गया, नक्सलियों तक समान यही पहुचाता था.
- 14 मई: मुख्य ठेकेदार निशांत जैन बिलासपुर से पकड़ा गया.
- फरार आरोपी: वरुण जैन.