रायपुर: जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि" बढ़ती हुई जनसंख्या और जनसंख्या का असंतुलन एक टाइम बम है. बढ़ती हुई जनसंख्या भारत के हर गांव और शहर में सिविल वॉर की तरह टाइम बम के रूप में फूटेगी. इसलिए भारत को जनसंख्या वृद्धि के टाइम बम और उसके दुष्परिणाम से बचाना होगा. इसके लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाना जरूरी, मेरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जनसंख्या नियंत्रण का कानून सामान्य नागरिक कानून और काशी मथुरा मंदिर बनाने का कानून बनाकर ही 2024 के चुनाव में जनता के पास जाएंगे. ऐसे में हिंदू सुरक्षित हो जाएगा और उनके वोट भी सुरक्षित हो सकते हैं."
यह भी पढ़ें: Congress National Convention कांग्रेस महाधिवेशन की युद्ध स्तर पर चल रही तैयारी, आज रायपुर पहुंच रही कुमारी शैलजा
आर्थिक दृष्टि से देश का हिंदू दुखी: आगामी लोकसभा चुनाव में किस राजनीतिक दल को सपोर्ट करेंगे. इस सवाल पर डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा" लोकसभा चुनाव 2024 और आगे भी हम हिंदुओं को मदद करेंगे. हमारे समृद्ध हिंदू ही ताकत है. गरीबी मुक्त हिंदू, रोजगार युक्त हिंदू युवा, कर्ज मुक्त किसान और महंगाई मुक्त ग्रहणी, इसे जो करेगा उनके साथ हम रहेंगे. आज आर्थिक दृष्टि से हिंदू देश में दुखी है. गैस सिलेंडर के दाम से लेकर पेट्रोल डीजल और महंगाई बहुत है. इसके साथ ही बेरोजगारी है. हम आने वाले चुनाव में उनके साथ रहेंगे जो देश के हिंदुओं की आर्थिक समस्या का समाधान करेंगे."
ऐसे रुकेगा धर्मांतरण: देश में चल रहे धर्मांतरण रोकने को लेकर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि "देश में धर्मांतरण तभी रुक सकता है जब शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार उन पर ध्यान दिया जाएगा, जब तक शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार गरीबों में सुधार नहीं किया जाएगा. तब तक धर्मांतरण नहीं रुकेगा मेरी योजना में गरीबों को हर महीने अनाज, गरीबों को मुफ्त में प्राइवेट डॉक्टर, गरीबों के स्वास्थ्य से है. मेरे पास सरकार नहीं है इसलिए रोजगार नहीं दे पाऊंगा."
आदिवासी हिंदू है या नहीं इस सवाल को लेकर डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि" मंत्री नेता कुछ भी कहते हैं और यह चलता रहता है. भारत में सभी आदिवासी और एससी वर्ग हिंदू हैं. मुगलों की तलवार के सामने झुककर जिनके पुरखों ने इस्लाम नहीं स्वीकारा प्रवीण तोगड़िया की व्याख्या में वे सभी हिंदू है."
इस उद्देश्य से कर रहे यात्रा: प्रवीण तोगड़िया ने बताया कि "देश में समृद्ध और सुरक्षित सम्मानयुक्त हिंदू का संकल्प लेकर देश वे 15 संगठनों के साथ यात्रा कर रहे हैं. समृद्ध हिंदू के लिए इस साल हम पांच करोड़ हिंदुओं परिवारों में जा रहे हैं, वहां जाकर उनसे कुशल क्षेम पूछा जाएगा,और परिवारों का सहयोग लिया जाएगा. 5 जनवरी 2023 को मैंने पहली सभा की थी. इन 25 दिन में 32 जिले 3 603 किलोमीटर और 170 सभाएं की है. यह सभी जगह पर योजनाओं को कार्यकर्ताओं के साथ बताकर करवाई जा रही है. इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ आना हुआ है और आज 4:00 से महासमुंद में सभा की गई है."