ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ का सीएम चुने जाने के बाद विष्णुदेव साय का बड़ा बयान, हर वादा पूरा करेगी बीजेपी सरकार - BJP govt will fulfill every promise

Vishnudev Sai big statement बीजेपी विधायक दल की बैठक में छत्तीसगढ़ का सीएम चुने जाने के बाद विष्णुदेव साय ने मीडिया से बात की. उन्होंने इस बातचीत में छत्तीसगढ़ की जनता से किए गए हर वादे को पूरा करने की बात कही है. BJP govt will fulfill every promise

Vishnudev Sai CM Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 10, 2023, 6:05 PM IST

Updated : Dec 10, 2023, 7:31 PM IST

विष्णुदेव साय का बड़ा बयान

रायपुर: बीजेपी ने प्रमुख आदिवासी चेहरे विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ का नया सीएम नियुक्त किया है. रायपुर में रविवार को 54 नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई. इस दौरान भाजपा विधायक दल के नेता विष्णुदेव साय को सीएम पद के लिए चुना गया. छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सीएम पद के ऐलान के बाद मीडिया से बातचीत की.इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद, नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद और जेपी नड्डा जिन्दाबाद के नारे भी लगाए. इसके बाद विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल से मुलाकात की.

हर वादा पूरा करेगी बीजेपी सरकार

हर वादा पूरा करने का किए ऐलान: बातचीत के दौरान विष्णु देव साय ने कहा कि, "छत्तीसगढ़ में विधायक दल ने सर्वसम्मति से मुझे अपना नेता चुना है. मुझे काफी खुशी मिल रही है. इस मौके पर मैं भारतीय जनता पार्टी का धन्यवाद करना चाहूंगा. क्योंकि पार्टी ने इस छोटे से नेता पर इतना भरोसा किया है. मैं भारतीय जनता पार्टी का आभारी हूं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जेपी नड्डा, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित सभी केन्द्रीय नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं. ओम माथुर जी, मनसुख मंडाविया जी और नीतिन नबीन जी सहित सभी नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं. पीएम मोदी की गारंटी और जनता से किया हर वादा मैं पूरा करूंगा."

"मुख्यमंत्री के रूप में, मैं सरकार के माध्यम से पीएम मोदी की गारंटी (भाजपा के चुनाव पूर्व वादे) को पूरा करने का प्रयास करूंगा. पीएम आवास योजना के 18 लाख घरों को मंजूरी देना छत्तीसगढ़ में पहला काम होगा. बीजेपी लोगों से किया गया हर वादा पूरा करेगी" -विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

18 लाख गरीबों को मिलेगा आवास: साथ ही विष्णुदेव साय ने कहा कि, "मेरे लिए आज का दिन सौभाग्य का दिन है. पिछले 5 सालों से छत्तीसगढ़ कांग्रेस शासन से त्रस्त था. आज उससे प्रदेश की जनता को छुटकारा मिला है. हमारी प्राथमिकता रहेगी कि हमने जो भी वादा किया है, उसे पूरा करेंगे. मोदी की गारंटी को पूरा करना हमारी प्राथमिकता होगी. 18 लाख आवास का लाभ गरीबों को मिलेगा. 25 दिसंबर को दो साल का बोनस सरकार की ओर से किसानों को दिया जाएगा. जल्द ही शपथ को लेकर डेट का एलान किया जाएगा"

साय ने बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अन्य नेताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने राज्य बीजेपी के अन्य नेताओं का भी शुक्रिया अदा किया. इसके बाद सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के गवर्नर से मुलाकात की. सूत्रों की मानें तो 12 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में नेताओं का शपथ ग्रहण हो सकता है.

छत्तीसगढ़ के नए सीएम बनेंगे विष्णुदेव साय, बीजेपी विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला
कौन हैं विष्णुदेव साय, सीएम रेस जीतने के बाद जानिए उन्होंने क्या कहा ?
हार के बाद कांग्रेस में बौखलाहट, कांग्रेस ने विनय जायसवाल को दिया कारण बताओ नोटिस

विष्णुदेव साय का बड़ा बयान

रायपुर: बीजेपी ने प्रमुख आदिवासी चेहरे विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ का नया सीएम नियुक्त किया है. रायपुर में रविवार को 54 नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई. इस दौरान भाजपा विधायक दल के नेता विष्णुदेव साय को सीएम पद के लिए चुना गया. छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सीएम पद के ऐलान के बाद मीडिया से बातचीत की.इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद, नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद और जेपी नड्डा जिन्दाबाद के नारे भी लगाए. इसके बाद विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल से मुलाकात की.

हर वादा पूरा करेगी बीजेपी सरकार

हर वादा पूरा करने का किए ऐलान: बातचीत के दौरान विष्णु देव साय ने कहा कि, "छत्तीसगढ़ में विधायक दल ने सर्वसम्मति से मुझे अपना नेता चुना है. मुझे काफी खुशी मिल रही है. इस मौके पर मैं भारतीय जनता पार्टी का धन्यवाद करना चाहूंगा. क्योंकि पार्टी ने इस छोटे से नेता पर इतना भरोसा किया है. मैं भारतीय जनता पार्टी का आभारी हूं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जेपी नड्डा, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित सभी केन्द्रीय नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं. ओम माथुर जी, मनसुख मंडाविया जी और नीतिन नबीन जी सहित सभी नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं. पीएम मोदी की गारंटी और जनता से किया हर वादा मैं पूरा करूंगा."

"मुख्यमंत्री के रूप में, मैं सरकार के माध्यम से पीएम मोदी की गारंटी (भाजपा के चुनाव पूर्व वादे) को पूरा करने का प्रयास करूंगा. पीएम आवास योजना के 18 लाख घरों को मंजूरी देना छत्तीसगढ़ में पहला काम होगा. बीजेपी लोगों से किया गया हर वादा पूरा करेगी" -विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

18 लाख गरीबों को मिलेगा आवास: साथ ही विष्णुदेव साय ने कहा कि, "मेरे लिए आज का दिन सौभाग्य का दिन है. पिछले 5 सालों से छत्तीसगढ़ कांग्रेस शासन से त्रस्त था. आज उससे प्रदेश की जनता को छुटकारा मिला है. हमारी प्राथमिकता रहेगी कि हमने जो भी वादा किया है, उसे पूरा करेंगे. मोदी की गारंटी को पूरा करना हमारी प्राथमिकता होगी. 18 लाख आवास का लाभ गरीबों को मिलेगा. 25 दिसंबर को दो साल का बोनस सरकार की ओर से किसानों को दिया जाएगा. जल्द ही शपथ को लेकर डेट का एलान किया जाएगा"

साय ने बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अन्य नेताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने राज्य बीजेपी के अन्य नेताओं का भी शुक्रिया अदा किया. इसके बाद सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के गवर्नर से मुलाकात की. सूत्रों की मानें तो 12 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में नेताओं का शपथ ग्रहण हो सकता है.

छत्तीसगढ़ के नए सीएम बनेंगे विष्णुदेव साय, बीजेपी विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला
कौन हैं विष्णुदेव साय, सीएम रेस जीतने के बाद जानिए उन्होंने क्या कहा ?
हार के बाद कांग्रेस में बौखलाहट, कांग्रेस ने विनय जायसवाल को दिया कारण बताओ नोटिस
Last Updated : Dec 10, 2023, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.