ETV Bharat / state

#airstrike: टमाटर, क्रिकेटर और एक ट्वीट, पाक के मजे ले रहा है सोशल मीडिया

रायपुर: भारतीय सेना ने न सिर्फ पुलवामा हमले में शहीद जवानों की शहादत का बदला लिया है बल्कि देशवासियों को पहली दिवाली मनाने का मौका भी दे दिया. जिस आतंकी संगठन ने 14 फरवरी को भारत माता की गोद के कई लाल छीन लिए थे, वहां इंडियन एयरफोर्स ने 12वें दिन होली खेल ली है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Feb 26, 2019, 4:11 PM IST

जैसे ही ये खबर आई कि भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को नेस्तनाबूत कर दिया है सोशल मीडिया एक्टिव हो गया. एक तरफ जहां लोग भारतीय सेना को सलाम कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के एक-एक बयान पर लोग कमेंट कर रहे हैं और जोक बना रहे हैं. टमाटर पर भी सोशल मीडिया पाक के मजे ले रहा है.

viral tweets
कॉन्सेप्ट इमेज
ट्वीट-कुमार विश्वास ने लिखा, टमाटर भेज दिए
  • कई दिनों से #Balakot वाले भारतीय टमाटरों के लिए रो-पीट रहे थे, #IndianAirForce ने रात हज़ार टन की पहली खेप जैश के कंट्रोल रूम को दे दी है !अमन का सफ़ेद रंग तो आपको समझ नहीं आता😡सो @ImranKhanPTI उम्मीद है कि ये लाल रंग पसंद आया होगा ! जितना माँगोगे उतना टमाटर भेजेगें😡 वादा 👍🇮🇳

    — Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, लड़कों ने अच्छा खेला
लोगों ने इमरान खान ने उनका बल्ड प्रेशर पूछा
एक पाकिस्तानी की तस्वीर भी वायरल हो रही है
पाकिस्तान डिफेंस के इस ट्वीट के मजे ले रहे हैं लोग, इस ट्वीट के कुछ देर बाद ही भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक की थी.कई आतंकियों को मारने का दावाभारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर हमला किया और बड़ी संख्या में आतंकवादियों व उनके प्रशिक्षकों को मार गिराया.

जैसे ही ये खबर आई कि भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को नेस्तनाबूत कर दिया है सोशल मीडिया एक्टिव हो गया. एक तरफ जहां लोग भारतीय सेना को सलाम कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के एक-एक बयान पर लोग कमेंट कर रहे हैं और जोक बना रहे हैं. टमाटर पर भी सोशल मीडिया पाक के मजे ले रहा है.

viral tweets
कॉन्सेप्ट इमेज
ट्वीट-कुमार विश्वास ने लिखा, टमाटर भेज दिए
  • कई दिनों से #Balakot वाले भारतीय टमाटरों के लिए रो-पीट रहे थे, #IndianAirForce ने रात हज़ार टन की पहली खेप जैश के कंट्रोल रूम को दे दी है !अमन का सफ़ेद रंग तो आपको समझ नहीं आता😡सो @ImranKhanPTI उम्मीद है कि ये लाल रंग पसंद आया होगा ! जितना माँगोगे उतना टमाटर भेजेगें😡 वादा 👍🇮🇳

    — Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, लड़कों ने अच्छा खेला
लोगों ने इमरान खान ने उनका बल्ड प्रेशर पूछा
एक पाकिस्तानी की तस्वीर भी वायरल हो रही है
पाकिस्तान डिफेंस के इस ट्वीट के मजे ले रहे हैं लोग, इस ट्वीट के कुछ देर बाद ही भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक की थी.कई आतंकियों को मारने का दावाभारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर हमला किया और बड़ी संख्या में आतंकवादियों व उनके प्रशिक्षकों को मार गिराया.
Intro:गरियाबंद--- राजिम की इन खुली शराब दुकानों ने बीते दिनों प्रशासन की खूब किरकिरी की थी इसीलिए आज देसी विदेशी शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश दे दिया गया है इतना ही नहीं आज नॉनवेज ना परोसे जाने का आदेश भी दिया गया है


यानी नॉनवेज खाने के और देसी विदेशी शराब के शौकीनों का शौक आज कम से कम राजिम में तो पूरा नहीं हो सकेगा क्योंकि आज यहां संत समागम समारोह का आयोजन होना है


राजिम पुन्नी मेले के शुभारंभ समारोह में कांग्रेस के विधायक अमितेश शुक्ला द्वारा मंच पर से सार्वजनिक रूप से किर किर किए जाने के बाद इस बार प्रशासन हरकत में आया और आज राजिम की शराब दुकानें पूरी तरह बंद रखने के आदेश कलेक्टर ने जारी कर दिए है वहीं इसके अलावा नगर पालिका ने भी मुर्गी बेचने वाले तथा होटल व्यवसायियों को आज नानवेज ना परोसने को कहा है


Body:.
दरअसल राजिम कुंभ के समय से ही बीते 3 सालों से भाजपा द्वारा आयोजित कुंभ का विरोध राजिम के वर्तमान विधायक इस कारण से किया करते थे कि कुंभ नगरी होने के बावजूद यहां शराब बंद नहीं कराई जा रही है और तो और कुंभ के 15 दिनों में भी शराब और मांस धड़ल्ले से बेचे जाते हैं सरकार इस पर प्रतिबंध नहीं लगा रही है इसके बाद कांग्रेस का शासन आने पर उन्होंने पहले तो लोगों से कहा कि इस बार राजिम में पूरे 15 दिनों तक जब तक राजिम मांघी पुन्नी मेला चलेगा तब तक तो शराब दुकानें पूरी तरह बंद रखी जाएंगी लेकिन किसी वजह से बाद में तय किया गया कि उद्घाटन के दिन संत समागम यानी आज 26 फरवरी के दिन और महाशिवरात्रि के अर्थात मेले के अंतिम दिन शराब और मांस की दुकानें बंद रहेंगी लेकिन इसके लिए आदेश जारी करने सरकार और प्रशासन भूल गए बड़ी गलती को लेकर विधायक राजिम अमितेश शुक्ला ने मंच पर से कड़ी नाराजगी जताते हुए शुभारंभ समारोह में अपनी ही सरकार की किरकिरी कर दी थी और इसका दोषी अधिकारियों को बताया था किंतु इसके बाद अधिकारी हरकत में और बीते दिनों संत समागम यानी आज 26 फरवरी तथा 4 मार्च को समापन अर्थात महाशिवरात्रि के दिन राजिम के देसी विदेशी मदिरा दुकान को पूरी तरह बंद रखने के आदेश जारी किए थे वहीं नगर पालिका ने पहले ही आदेश जारी कर रखा था कि किसी भी स्थिति में मुर्गा मटन ना कटने देना है और ना होटलों में परोसे जाएंगे


Conclusion:यानी नॉनवेज खाने के और देसी विदेशी शराब के शौकीनों का शौक आज कम से कम राजिम में तो पूरा नहीं हो सकेगा


फरहाज मेमन ईटीवी भारत गरियाबंद


राजिम शराब दुकान के फाइल विजुअल है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.