रायपुर: मंगलवार को पूरे जिले में लॉकडाउन हटाया गया. साथ ही लोगों को सभी पालन करने की हिदायत दी गई, लेकिन जिले के अभनपुर शहर में इन नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई हैं. अभनपुर में होने वाले साप्ताहिक बाजार में बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क पहने ही खरीदी करते नजर आए. साथ ही लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का भी पालन नहीं किया गया और लोग एक-दूसरे के चिपक कर खड़े रहे. बता दें, यह बाजार अभनपुर शहर के ब्लॉक कालोनी के समीप लगता है.
![Corona cases in Abhanpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8987722_photo3.jpg)
पढ़ें- रायपुर: कोरोना री-अटैक खतरनाक नहीं, अब असर को लेकर होगा रिसर्च
बड़ी संख्या में मौजूद रहे लोग
बाजार लगने के दौरान प्रशासन के कोई कर्मचारी मौजूद नहीं थे. न ही एक बार भी गस्त किया गया. बाजार में लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे. इस दौरान खरीदी करने वालों के साथ-साथ बेचने वाले भी मास्क नहीं पहने हुए थे. लॉकडाउन हटने के पहले ही इतनी बड़ी संख्या में लोगों का एक ही स्थान भीड़ जमा होने से अभनपुर के लोगों को ही मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है और बेकाबू कोरोना वायरस के प्रभाव से भुगतना पड़ सकता है.
![Social distancing did not follow](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8987722_thumnail_3x2_rpr.jpg)
ये भी पढ़ें- SPECIAL: शिक्षक पदों के लिए अभ्यार्थियों की अर्जी, कब होगी हमारी भर्ती
प्रशासन ने चलाया था अभियान
गौरतलब है कि अभनपुर नगर प्रशासन कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमण पर मुहिम चलाकर लोगों को सतर्क किया गया था. साथ ही बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों पर जुर्माना लगाया गया था, लेकिन शहर में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में अभनपुर नगर प्रशासन के कोई भी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद नहीं होना. उनकी लापरवाही को दिखाता है.