सूरजपुर: प्रतापपुर रेंज से एक वीडियो सामने आया है. हाथियों को देखकर ग्रामीण भारी संख्या में मुख्य सड़क पर पहुंचकर हाथियों को भगाने लगे. अप्रिय घटना घट सकती थी. हाथियों के सड़क में आने की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग का अमला भी मौके पर पहुंच गया था. दिन दहाड़े हाथियों के आने से लोग दहशत में हैं.
बताया जा रहा है की ये वीडियो उस वक्त लिया गया है जब हांथी सड़क पर आ गए थे. इस दल में हाथियों की संख्या लगभग 30 बताई जा रही है. लिहाजा हाथियों के इलाके में विचरण करने से फसल को काफी नुकसान हो रहा है.
वर्तमान में धान की फसल खेतों में खड़ी है. धान की फसल हाथी का पसंदीदा भोजन है, जिसके लालच में हाथी अब रात के अंधेरे के बजाय दिन में भी रिहायशी क्षेत्र में पहुंच रहे हैं. फिलहाल इलाके के ग्रामीण दहशत में हैं. अपने जान माल की रक्षा के लिए रतजगा करने मजबूर हैं.