रायपुर: रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय होली पर कुछ अलग ही रंग में रंगे नजर आए. उपाध्याय ने बड़ी गाड़ी सजाकर ढोल-नगाड़ों के साथ पश्चिम विधानसभा के सभी वार्डों में घूम-घूमकर लोगों को होली की शुभकामनाएं दी. उनसे प्राकृतिक रंग गुलाल से होली खेलने की अपील की.
उपाध्याय ने शारदा चौक से झांकी की तरह गाड़ी सजाकर ढोल-नगाड़े बजाते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ सबसे पहले मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद रामसागरपारा वार्ड, समता कालोनी, चौबे कालोनी समेत कई वार्डो में घूम-घूम कर लोगों को होली की बधाई दी. इस बीच जगह-जगह लोगों ने उनका अबीर-गुलाल लगाकर स्वागत किया.
उन्होंने लोगों से कहा कि होली भाईचारे का त्योहार है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि होली गुलाल और फूलों के साथ खेलें, जिससे किसी को कोई शारीरिक और मानसिक परेशानी न हो.