रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आते जा रहा है, वैसे वैसे ही प्रदेश का सियासी पारा भी बढ़ रहा है. प्रदेश के दो मुख्य विपक्षी दलों बीजेपी और कांग्रेस चुनाव प्रचार के लिए एक दूसरे के खिलाफ प्रचार का नया नया तरीका अपना रहे हैं. बीते 3 अक्टूबर को पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता राजेश मूणत दूरबीन लेकर विकास खोजने गलियों में निकले थे. जिसके जवाब में आज कांग्रेस नेता और रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने भी अनोखा प्रदर्शन किया.
रायपुर की सड़कों पर विकास का अनोखा प्रदर्शन: रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में स्थित हमर अस्पताल के सामने विधायक विकास उपाध्याय और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता राजेश मूणत के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान कुछ कांग्रेसी बीजेपी नेताओं के मुखौटे लगाकर स्ट्रे्चर में लेटे दिखे. जिनके आंखों का ऑपरेशन कराने अन्य प्रदर्शनकारी उन्हें एंबुलेंस से हमर अस्पताल ले जाते दिखे. इस दौरान विकास उपाध्याय ने बीजेपी नेताओं पर तंज कसते हुए बीजेपी नेताओं के आंखों को कमजोर बता दिया.
" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=""बीजेपी नेताओं की आंखें खराब है, विकास दिखता नहीं. इसीलिए छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस सरकार ने जितने विकास कार्य किये, उनमें से एक हमर अस्पताल है. वहां इनके आंखों का ऑपरेशन कराकर, उनको एक आंख से कल ये दूरबीन से देख रहे थे. अभी इनको छत्तीसगढ़ और राजधानी रायपुर में क्या विकास हुआ है, पश्चिम विधानसभा में क्या विकास हुआ है, इसको दिखाने के लिए हम लेकर जा रहे है." - विकास उपाध्याय, कांग्रेस विधायक, रायपुर पश्चिम
दृष्टिदोष से ग्रसित भाजपा नेताओं को एम्बुलेंस में बैठा कर ....रायपुर शहर के विकास को दिखाया गया और राज्य सरकार द्वारा बनाये गए "हमर अस्पताल" में उनकी आँखो का इलाज कराया गया@INCChhattisgarh pic.twitter.com/5h0uKa10WF
— Vikas Upadhyay (@_vikasupadhyay) October 5, 2023
">दृष्टिदोष से ग्रसित भाजपा नेताओं को एम्बुलेंस में बैठा कर ....रायपुर शहर के विकास को दिखाया गया और राज्य सरकार द्वारा बनाये गए "हमर अस्पताल" में उनकी आँखो का इलाज कराया गया@INCChhattisgarh pic.twitter.com/5h0uKa10WF
— Vikas Upadhyay (@_vikasupadhyay) October 5, 2023
दृष्टिदोष से ग्रसित भाजपा नेताओं को एम्बुलेंस में बैठा कर ....रायपुर शहर के विकास को दिखाया गया और राज्य सरकार द्वारा बनाये गए "हमर अस्पताल" में उनकी आँखो का इलाज कराया गया@INCChhattisgarh pic.twitter.com/5h0uKa10WF
— Vikas Upadhyay (@_vikasupadhyay) October 5, 2023