ETV Bharat / state

'छत्तीसगढ़ को 1 मई तक वैक्सीन उपलब्ध कराने पीएम को पत्र लिखें बीजेपी नेता' - 18 साल से उपर के लोगों को वैक्सीनेशन

देशभर में 1 मई से 18 साल से ज्यादा के लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है. लेकिन छत्तीसगढ़ में वैक्सीन की आपूर्ति को लेकर संशय बना हुआ है. इसे लेकर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बीजेपी नेताओं को पीएम मोदी को पत्र लिखकर वैक्सीन उपलब्ध कराने की अपील की है.

vikas upadhyay appealed bjp leaders
संसदीय सचिव विकास उपाध्याय
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 7:04 PM IST

रायपुर: क्या छत्तीसगढ़ में 1 मई से वैक्सीनेशन शुरू हो पाएगा ? इस सवाल का जवाब अभी किसी के पास नहीं है. क्योंकि 1 मई से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन के लिए समय पर वैक्सीन मिलने की संभावना कम नजर आ रही है. जानकारी के मुताबिक वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों ने 1 मई तक वैक्सीन पहुंचाने में असमर्थता जाहिर की है. इसे लेकर अब कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है. संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा है कि वैक्सीन के लिए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, सरोज पांडेय और सभी भाजपा सांसदों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखना चाहिए.

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय

विकास उपाध्याय का कहना है कि वैक्सीनेशन को लेकर राज्य सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. वैक्सीन के लिए कंपनियों को ऑर्डर भी दे दिया गया है. अब कंपनियों को वैक्सीन सप्लाई करना है. लेकिन जानकारी मिल रही है कि इन कंपनियों ने 1 मई तक वैक्सीन पहुंचाने में असमर्थता जाहिर की है. जिस वजह से प्रदेश की जनता को 1 मई से वैक्सीनेशन का फायदा मिलने में संशय बना हुआ है. वैक्सीन नहीं मिलने की सूरत में टीकाकरण के इस महाअभियान में देरी हो सकती है.

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर ली बैठक

बीजेपी नेताओं से पत्र लिखने की अपील

विकास उपाध्याय ने कहा कि भाजपा नेताओं को राजनीति करना छोड़ छत्तीसगढ़ के लोगों के हित में जल्द वैक्सीन मिल सके इसके लिए काम करना चाहिए. छत्तीसगढ़ को समय पर वैक्सीन मिल सके इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, सरोज पांडेय और सभी भाजपा सांसदों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखना चाहिए.

तैयारियों को लेकर एक्टिव मोड पर विकास उपाध्याय

इससे पहले 25 अप्रैल को भी विकास उपाध्याय ने 1 मई से शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान को लेकर बैठक ली थी. बैठक में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण में तेजी लाने को लेकर पश्चिम विधानसभा के सभी जोन आयुक्तों की उन्होंने बैठक ली थी. उन्होंने टीकाकरण की सारी तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया था.

रायपुर: क्या छत्तीसगढ़ में 1 मई से वैक्सीनेशन शुरू हो पाएगा ? इस सवाल का जवाब अभी किसी के पास नहीं है. क्योंकि 1 मई से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन के लिए समय पर वैक्सीन मिलने की संभावना कम नजर आ रही है. जानकारी के मुताबिक वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों ने 1 मई तक वैक्सीन पहुंचाने में असमर्थता जाहिर की है. इसे लेकर अब कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है. संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा है कि वैक्सीन के लिए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, सरोज पांडेय और सभी भाजपा सांसदों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखना चाहिए.

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय

विकास उपाध्याय का कहना है कि वैक्सीनेशन को लेकर राज्य सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. वैक्सीन के लिए कंपनियों को ऑर्डर भी दे दिया गया है. अब कंपनियों को वैक्सीन सप्लाई करना है. लेकिन जानकारी मिल रही है कि इन कंपनियों ने 1 मई तक वैक्सीन पहुंचाने में असमर्थता जाहिर की है. जिस वजह से प्रदेश की जनता को 1 मई से वैक्सीनेशन का फायदा मिलने में संशय बना हुआ है. वैक्सीन नहीं मिलने की सूरत में टीकाकरण के इस महाअभियान में देरी हो सकती है.

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर ली बैठक

बीजेपी नेताओं से पत्र लिखने की अपील

विकास उपाध्याय ने कहा कि भाजपा नेताओं को राजनीति करना छोड़ छत्तीसगढ़ के लोगों के हित में जल्द वैक्सीन मिल सके इसके लिए काम करना चाहिए. छत्तीसगढ़ को समय पर वैक्सीन मिल सके इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, सरोज पांडेय और सभी भाजपा सांसदों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखना चाहिए.

तैयारियों को लेकर एक्टिव मोड पर विकास उपाध्याय

इससे पहले 25 अप्रैल को भी विकास उपाध्याय ने 1 मई से शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान को लेकर बैठक ली थी. बैठक में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण में तेजी लाने को लेकर पश्चिम विधानसभा के सभी जोन आयुक्तों की उन्होंने बैठक ली थी. उन्होंने टीकाकरण की सारी तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.