ETV Bharat / state

रायपुर: निर्जला व्रत रखकर प्रदर्शन कर रहीं विद्या मितान, धरनास्थल पर तोड़ेंगी व्रत

राजधानी रायपुर में विद्या मितान नियमितीकरण को लेकर हड़ताल कर रही हैं. आज करवा चौथ है, ऐसे में कई विद्या मितान व्रत रखकर प्रदर्शन कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वे धरना स्थल पर ही व्रत तोड़ेंगी.

vidya-mitan-protest-in-raipur
निर्जल व्रत रखकर प्रदर्शन कर रहीं विद्या मितान
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 6:13 PM IST

Updated : Nov 4, 2020, 6:45 PM IST

रायपुर: विद्या मितान के हड़ताल का आज 9वां दिन है और आज करवा चौथ भी है. ऐसे में विद्या मितान महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर प्रदर्शन कर रही हैं. वे लंबे समय से राज्य सरकार से नियमितीकरण की मांग कर रही हैं. प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि वे धरनास्थल पर ही व्रत तोड़ेंगी.

निर्जला व्रत रखकर प्रदर्शन कर रहीं विद्या मितान

विद्या मितान लंबे अरसे से अपनी मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा रही हैं. इससे पहले रक्षाबंधन में भी महिलाओं ने सीएम भूपेश बघेल को रक्षा सूत्र बांधकर उनका वादा याद दिलाया था. आपको बता दें, कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में विद्या मितानों के नियमितीकरण का वादा किया था, जिसके बाद से विद्या मितान अलग-अलग माध्यमों से अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचा रही हैं.

धरनास्थल पर तोड़ेंगी व्रत
धरना स्थल पर बैठी विद्या मितान अलग-अलग जिले से आई हैं और उन्होंने करवा चौथ का व्रत भी रखा है. उन्होंने कहा कि वे घर नहीं जाएंगी और धरना स्थल पर ही अपना करवाचौथ का व्रत तोड़ेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे दीपावली भी धरना स्थल पर ही मनाएंगे.

पढ़ें- करवा चौथ पर बन रहा शुभ संयोग, बाजार में छाई रौनक


विद्या मितान लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं. उन्हें अतिथि शिक्षक तो सरकार ने बनाया है लेकिन कोरोना काल में उनका काम पूरी तरह से बंद पड़ा है. जिसके चलते उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है.

सरकार ने किया था वादा
विद्या मितानों का कहना है कि सरकार बनने से पहले धरना स्थल पर आकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंहदेव ने उनसे वादा किया था कि सरकार बनते ही उनका नियमितीकरण कर दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि 300 से अधिक विद्या मितान है जो अबतक बहाल नहीं हुए हैं और अब उनकी स्थिति ऐसी है कि वह घर तक नहीं चला पा रही हैं.

रायपुर: विद्या मितान के हड़ताल का आज 9वां दिन है और आज करवा चौथ भी है. ऐसे में विद्या मितान महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर प्रदर्शन कर रही हैं. वे लंबे समय से राज्य सरकार से नियमितीकरण की मांग कर रही हैं. प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि वे धरनास्थल पर ही व्रत तोड़ेंगी.

निर्जला व्रत रखकर प्रदर्शन कर रहीं विद्या मितान

विद्या मितान लंबे अरसे से अपनी मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा रही हैं. इससे पहले रक्षाबंधन में भी महिलाओं ने सीएम भूपेश बघेल को रक्षा सूत्र बांधकर उनका वादा याद दिलाया था. आपको बता दें, कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में विद्या मितानों के नियमितीकरण का वादा किया था, जिसके बाद से विद्या मितान अलग-अलग माध्यमों से अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचा रही हैं.

धरनास्थल पर तोड़ेंगी व्रत
धरना स्थल पर बैठी विद्या मितान अलग-अलग जिले से आई हैं और उन्होंने करवा चौथ का व्रत भी रखा है. उन्होंने कहा कि वे घर नहीं जाएंगी और धरना स्थल पर ही अपना करवाचौथ का व्रत तोड़ेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे दीपावली भी धरना स्थल पर ही मनाएंगे.

पढ़ें- करवा चौथ पर बन रहा शुभ संयोग, बाजार में छाई रौनक


विद्या मितान लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं. उन्हें अतिथि शिक्षक तो सरकार ने बनाया है लेकिन कोरोना काल में उनका काम पूरी तरह से बंद पड़ा है. जिसके चलते उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है.

सरकार ने किया था वादा
विद्या मितानों का कहना है कि सरकार बनने से पहले धरना स्थल पर आकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंहदेव ने उनसे वादा किया था कि सरकार बनते ही उनका नियमितीकरण कर दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि 300 से अधिक विद्या मितान है जो अबतक बहाल नहीं हुए हैं और अब उनकी स्थिति ऐसी है कि वह घर तक नहीं चला पा रही हैं.

Last Updated : Nov 4, 2020, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.