रायपुर: राजधानी रायपुर के ईदगाह भाटा मैदान में विद्या मितान कल्याण शिक्षक संघ नियमितीकरण की मांग को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. प्रदेश स्तरीय हड़ताल में सरगुजा और बस्तर संभाग से भी विद्या मितान राजधानी पहुंचे हैं.
विद्या मितान इससे पहले भी उग्र आंदोलन कर चुके हैं. पूर्व की बीजेपी सरकार के दौरान विद्या मितान कल्याण शिक्षक संघ ने उग्र आंदोलन करते हुए नियमितीकरण की मांग की थी, लेकिन उस वक्त की सरकार ने सिर्फ आश्वासन देकर छोड़ दिया था. इसके बाद विद्या मितान शिक्षक कल्याण संघ नए सिरे से आंदोलन कर रहा है.
विद्या मितान का कहना है कि वे छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं और एक शिक्षक की तरह पठन-पाठन का काम करते हैं. ऐसे में समान काम के एवज में उन्हें समान अधिकार मिलना चाहिए. विद्या मितान संघ ने सरकार से सभी विद्या मितानों को व्याख्याता शिक्षक के पद पर संविलियन की मांग की है. विद्या मितान संघ का कहना है कि बस्तर और सरगुजा जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में अपनी जान-माल की परवाह किए बिना 3 साल से विद्या मितान सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन उन्हें नियमित नहीं किया जा रहा है. विद्या मितान संघ के सदस्यों ने बताया कि सरकार ने घोषणा पत्र में सभी विद्या मितानों को नियमित करने का वादा किया था, लेकिन सरकार बनने के एक साल बाद भी इनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है.