रायपुर: नियमितीकरण की मांग को लेकर विद्या मितान अतिथि शिक्षकों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है. लॉकडाउन से पहले रविवार को विद्या मितान हड़ताल पर हैं. बूढ़ातालाब धरना स्थल पर जुटे विद्या मितान शिक्षक सुबह से प्रदर्शन कर रहे हैं. लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे विद्या मितानों ने प्रदर्शन का अनोखा तरीका अपनाया है. सभी विद्या मितान हाथ में रोटी लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, इसके जरिए वे सरकार को बता रहे हैं कि उनके पास खाने तक के लिए रुपये नहीं है.
विद्या मितान बैनर, पोस्टर लेकर पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विद्या मितानों का कहना है कि सीएम भूपेश बघेल और मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने चुनाव से पहले नियमितीकरण का वादा किया था. लेकिन प्रदेश में सरकार बनते ही उनकी मांग को भूला दिया गया. विद्या मितानों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बने लगभग 2 साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक नियमितीकरण नहीं किया गया है. विद्या मितान मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द उनकी नियमितीकरण की प्रक्रिया पूरी की जाए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांग जल्द पूरी नहीं होती है तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कोरोना बढ़ता रहा, भूपेश सरकार उत्सव मनाती रही : धरमलाल कौशिक
अब तक नहीं सुनी गई मांग
यह पहला मौका नहीं है जब विद्या मितान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे हैं. इससे पहले भी वे लगातार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव और शिक्षा मंत्री प्रेम साय टेकाम से नियमितीकरण की मांग करते रहे हैं. उनकी मांगों को नहीं सुना गया जिसके बाद वे एक बार फिर प्रदर्शन कर रहे हैं.