रायपुर: सोमवार को केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न राज्यों के खाद्य मंत्री से जुड़े. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से बातचीत की. केंद्रीय खाद्य मंत्री ने प्रदेश के खाद्यान्न भंडारण और वितरण व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान मंत्री अमरजीत भगत ने रामविलास पासवान से प्रदेश की जनता के हित के लिए कुछ मांगें भी रखीं. उन्होंने राज्य में चलाए जा रहे राहत शिविरों के लिए 15 हजार मीट्रिक टन चावल और 5 हजार मीट्रिक टन दाल रियायती दरों पर उपलब्ध कराए जाने की मांग रखी.
केंद्र सरकार जल्द उनकी मांगों को पूरा करेगी
छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान हुई चर्चा में रामविलास पासवान ने सकारात्मक संकेत दिए हैं. उन्हें उम्मीद है कि केंद्र सरकार जल्द उनकी मांगों को पूरा करेगी. बता दें कि इसके पहले भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर केंद्रीय पूल में चावल का कोटा बढ़ाए जाने की मांग की थी, जिसे केंद्र सरकार ने अस्वीकार कर दिया था. अब देखने वाली बात है कि प्रदेश के खाद्य मंत्री की मांगों पर केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान क्या निर्णय लेते हैं.