ETV Bharat / state

रायपुर: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी फरार - raipur Police

रायपुर में एक युवती ने अपने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि उसके प्रेमी ने शादी का झांसा देकर 1 साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया, लेकिन शादी की बात कहने पर वह मुकर गया.

victim-filed-a-rape-case-against-the-accused-in-raipur
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 11:31 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में लगातार दुष्कर्म के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे ही एक मामला विधानसभा इलाके से आया है. जहां एक युवक शादी का झांसा देकर युवती के साथ 1 साल तक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा. जब युवती ने युवक से शादी की बात की तो युवक मुकर गया, जिसके बाद युवती ने विधानसभा पुलिस थाना पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी युवक अभी फरार है, जिसकी तलाश अभी जारी है.

पुलिस के मुताबिक 1 साल पहले यानी 2019 में युवक और युवती एक-दूसरे से मिले थे, तभी से अब तक लगातार युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. युवती ने साल भर बाद जब युवक से शादी की बात कही तो उसने शादी से इनकार कर दिया, जिसके बाद युवती ने परेशान होकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

राजधानी में बढ़े दुष्कर्म के मामले
राजधानी रायपुर में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधिक मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कुछ दिन पहले भी ऐसे ही एक दुष्कर्म का मामला राजधानी से लगे उरला थाना क्षेत्र के बिरगांव में आया था. जहां शादी का झांसा देकर युवक, युवती के साथ स्कूल टाइम से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था. जब युवती ने युवक से शादी की बात की तो वो मुकर गया.

लिव-इन-रिलेशन से वारदात की दस्तक

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने ETV भारत से की गई बातचीत में कहा था कि, 'समय के साथ इस तरह की वारदातें बढ़ी हैं. इसके पीछे कई कारण हैं, जो अलग-अलग परिस्थितियों पर निर्भर करता है, लेकिन जब ऐसे मामले न्यायालय में जाते हैं तो वहां परिस्थिति और साक्ष्यों के आधार पर मामलों का निराकरण किया जाता है. किरणमयी नायक इसके पीछे समाज में हो रहे बदलाव को भी जिम्मेदार बताती हैं'.

पढ़ें: स्कूल के दिनों से था प्रेमी जोड़ों में प्यार, शादी की बात से भाग निकला प्रेमी, दुष्कर्म का केस दर्ज

दरअसल, आधुनिकता की दौड़ में लोग समाज की व्यवस्थाओं को बदलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन समाज को इतनी तेजी से बदला नहीं जा सकता है. आज लोग बिना शादी के लिव-इन-रिलेशन में रह रहे हैं. शारीरिक संबंध स्थापित कर रहे हैं, जिसका भारतीय समाज अनुमति नहीं देता है और जब इनकी शादी की बात आती है तो यह समाज और परिवार की ओर आते हैं, लेकिन परिवार इन दोनों की शादी के लिए सहमति नहीं देता है, जिसके बाद यहां से अपराध शुरू होता है.

रायपुर: राजधानी रायपुर में लगातार दुष्कर्म के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे ही एक मामला विधानसभा इलाके से आया है. जहां एक युवक शादी का झांसा देकर युवती के साथ 1 साल तक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा. जब युवती ने युवक से शादी की बात की तो युवक मुकर गया, जिसके बाद युवती ने विधानसभा पुलिस थाना पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी युवक अभी फरार है, जिसकी तलाश अभी जारी है.

पुलिस के मुताबिक 1 साल पहले यानी 2019 में युवक और युवती एक-दूसरे से मिले थे, तभी से अब तक लगातार युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. युवती ने साल भर बाद जब युवक से शादी की बात कही तो उसने शादी से इनकार कर दिया, जिसके बाद युवती ने परेशान होकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

राजधानी में बढ़े दुष्कर्म के मामले
राजधानी रायपुर में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधिक मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कुछ दिन पहले भी ऐसे ही एक दुष्कर्म का मामला राजधानी से लगे उरला थाना क्षेत्र के बिरगांव में आया था. जहां शादी का झांसा देकर युवक, युवती के साथ स्कूल टाइम से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था. जब युवती ने युवक से शादी की बात की तो वो मुकर गया.

लिव-इन-रिलेशन से वारदात की दस्तक

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने ETV भारत से की गई बातचीत में कहा था कि, 'समय के साथ इस तरह की वारदातें बढ़ी हैं. इसके पीछे कई कारण हैं, जो अलग-अलग परिस्थितियों पर निर्भर करता है, लेकिन जब ऐसे मामले न्यायालय में जाते हैं तो वहां परिस्थिति और साक्ष्यों के आधार पर मामलों का निराकरण किया जाता है. किरणमयी नायक इसके पीछे समाज में हो रहे बदलाव को भी जिम्मेदार बताती हैं'.

पढ़ें: स्कूल के दिनों से था प्रेमी जोड़ों में प्यार, शादी की बात से भाग निकला प्रेमी, दुष्कर्म का केस दर्ज

दरअसल, आधुनिकता की दौड़ में लोग समाज की व्यवस्थाओं को बदलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन समाज को इतनी तेजी से बदला नहीं जा सकता है. आज लोग बिना शादी के लिव-इन-रिलेशन में रह रहे हैं. शारीरिक संबंध स्थापित कर रहे हैं, जिसका भारतीय समाज अनुमति नहीं देता है और जब इनकी शादी की बात आती है तो यह समाज और परिवार की ओर आते हैं, लेकिन परिवार इन दोनों की शादी के लिए सहमति नहीं देता है, जिसके बाद यहां से अपराध शुरू होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.