रायपुर: राजधानी रायपुर में बीते 5 दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण सब्जी की खेती ( Vegetable farming) प्रभावित हुई है. बारिश के कारण सब्जियों के दाम (Rates of Vegetables) असमान छू रहे है. स्थानीय स्तर पर सब्जी की खेती बर्बाद हो गई है. अब बाहर से सब्जियां मंगवाए जा रहे हैं. जिसके कारण सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. ग्राहकों के द्वारा पहले की तुलना में सब्जी की खरीदारी कम हो रही है.
छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों के अच्छे दिन, महंगाई भत्ता बढ़ा
इन इलाकों में है सब्जी बाजार
राजधानी रायपुर के शास्त्री बाजार सब्जी मार्केट, पुरानी बस्ती सब्जी मार्केट, चंगोरा भाठा सब्जी मार्केट, तेलीबांधा सब्जी मार्केट, मंगल बाजार सब्जी मार्केट, आमापारा सब्जी मार्केट सहित टुरी हटरी सब्जी मार्केट जैसे जगह पर बाजार लगती है. ग्राहक भी इन दुकानों पर पहुंचकर सब्जियों की खरीदारी कर रहे हैं लेकिन सब्जी खरीदने वाले ग्राहक सब्जियों के दाम बढ़ने से पहले की तुलना में सब्जी कम मात्रा में खरीद रहे हैं.
दूसरे शहर से सब्जियों की आवक होने से बढ़े सब्जियों के दाम
राजधानी के आसपास के गांव से सब्जियों की आवक नहीं होने से सब्जियों के दाम बढ़ गए. ऐसे में सब्जी छत्तीसगढ़ से बाहर नागपुर, छिंदवाड़ा, इंदौर, ग्वालियर जैसे बड़े शहरों से सप्लाई हो रही है. जिसके कारण सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है. सब्जियों के दाम बढ़ने से लोगों की रसोई का बजट भी बिगड़ गया है. जब तक राजधानी के आसपास से सब्जियों की आवक नहीं होगी तब तक इस तरह के हालात बने रहेंगे और सब्जी महंगे दामों में सब्जी बाजार में देखने को मिलेंगे.
सब्जियों के दाम प्रति किलोग्राम में कितनी बढ़ोत्तरी
सब्जी | रुपये/ प्रति किलो |
मुनगा | 60 |
बैगन | 20 |
शिमला | 60 |
पत्ता गोभी | 20 |
टमाटर | 20 से 25 |
अदरक | 50 |
फूलगोभी | 40 से 50 |
लौकी | 20 |
भिंडी | 20 |