ETV Bharat / state

आरंग : तालाब को पाट कर बनाई गई सब्जी मंडी, दलदल में मर रहे मवेशी

author img

By

Published : Aug 6, 2019, 11:51 AM IST

Updated : Aug 6, 2019, 1:55 PM IST

आरंग में बाजार बसावट और सौंदर्यीकरण के नाम पर नगरपालिका के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, मंडी के ढांचे की हालत बेहद जर्जर हो गई है. इसके साथ ही लगातार हो रही बारिश की वजह से इस जगह में दलदल बनता जा रहा है.

लगातार हो रही बारिश की वजह से इस जगह में दलदल बनता जा रहा है सब्जी मंडी

रायपुर: आरंग तहसील में बाजार बसावट और सौंदर्यीकरण के नाम पर नगरपालिका के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, बाजार की बरावट में सरकारी फंड का दुरुपयोग साफ तौर पर देखा जा रहा है.

आरंग में बाजार बसावट और सौंदर्यीकरण के नाम पर नगरपालिका के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है.


सरकार की तरफ से अलग-अलग योजनाओं से होने वाले विकास कार्यों के लिए लाखों रुपए की राशि दी जाती है, लेकिन आरंग में बनाई गई सब्जी मंडी की गुमटियां, पहली ही बरसात में पानी से भर गई हैं.

जर्जर स्थिति में सब्जी मंडी का ढांचा
नगर के बीचो-बीच बने भंडारी तलाब को पाटकर सब्जी मंडी बनाकर बाजार बसाने के प्रावधान के मुताबिक लाखों रुपए लगाकर, टिन शेड वाला ढांचा तो तैयार कर दिया गया, लेकिन इस गुमटी का निर्माण इतनी घटिया गुणवत्ता वाले सामान से किया गया कि अब इसकी स्थिति बेहद जर्जर हो गई है.

ये है तमाम परेशानियां
लगातार हो रही बारिश की वजह से इस जगह में दलदल बनता जा रहा है, पूरी गुमटी वापास तालाब में तब्दील हो चुकी है, जहां सिर्फ और सिर्फ गंदगी पसरी हुई है, नगरपालिका खुद ही यहां कचड़ा डंप करने लगी है. वहीं मवेशियों के लिए, तो यह जगह जैसे श्मशान बन गई है, दलदल होने की वजह से कई मवेशी इन गुमटियों से नीचे दबकर काल के गाल में समा गए. इसके बावजूद नगरपालिका के जनप्रतिनिधि और अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे हैं.

लोगों ने बताया कि, कई बार कोई नगरपालिका में इसकी शिकायत करने और जानकारी देने के बाद भी, किसी भी अधिकारी ने अब तक ध्यान नहीं दिया है.

CMO ने दिया नपा-तुला जवाब
इस मामले पर नगरपालिका CMO सौरभ शर्मा ने अपने अधिकार क्षेत्र से हट कर सरकार के निर्णय पर निर्भर रहने की बात कर पलड़ा झाड़ते हुए बेहद ही नपा-तुला जवाब दिया.

भाजपा सरकार की है गलती : शिवकुमार डहरिया
नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा कि, 'भाजपा सरकार के समय भंडारी तलाब को पाटा गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर देख के ठीक किया जाएगा और वहां का अतिक्रमण भी हटाया जाएगा.'

रायपुर: आरंग तहसील में बाजार बसावट और सौंदर्यीकरण के नाम पर नगरपालिका के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, बाजार की बरावट में सरकारी फंड का दुरुपयोग साफ तौर पर देखा जा रहा है.

आरंग में बाजार बसावट और सौंदर्यीकरण के नाम पर नगरपालिका के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है.


सरकार की तरफ से अलग-अलग योजनाओं से होने वाले विकास कार्यों के लिए लाखों रुपए की राशि दी जाती है, लेकिन आरंग में बनाई गई सब्जी मंडी की गुमटियां, पहली ही बरसात में पानी से भर गई हैं.

जर्जर स्थिति में सब्जी मंडी का ढांचा
नगर के बीचो-बीच बने भंडारी तलाब को पाटकर सब्जी मंडी बनाकर बाजार बसाने के प्रावधान के मुताबिक लाखों रुपए लगाकर, टिन शेड वाला ढांचा तो तैयार कर दिया गया, लेकिन इस गुमटी का निर्माण इतनी घटिया गुणवत्ता वाले सामान से किया गया कि अब इसकी स्थिति बेहद जर्जर हो गई है.

ये है तमाम परेशानियां
लगातार हो रही बारिश की वजह से इस जगह में दलदल बनता जा रहा है, पूरी गुमटी वापास तालाब में तब्दील हो चुकी है, जहां सिर्फ और सिर्फ गंदगी पसरी हुई है, नगरपालिका खुद ही यहां कचड़ा डंप करने लगी है. वहीं मवेशियों के लिए, तो यह जगह जैसे श्मशान बन गई है, दलदल होने की वजह से कई मवेशी इन गुमटियों से नीचे दबकर काल के गाल में समा गए. इसके बावजूद नगरपालिका के जनप्रतिनिधि और अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे हैं.

लोगों ने बताया कि, कई बार कोई नगरपालिका में इसकी शिकायत करने और जानकारी देने के बाद भी, किसी भी अधिकारी ने अब तक ध्यान नहीं दिया है.

CMO ने दिया नपा-तुला जवाब
इस मामले पर नगरपालिका CMO सौरभ शर्मा ने अपने अधिकार क्षेत्र से हट कर सरकार के निर्णय पर निर्भर रहने की बात कर पलड़ा झाड़ते हुए बेहद ही नपा-तुला जवाब दिया.

भाजपा सरकार की है गलती : शिवकुमार डहरिया
नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा कि, 'भाजपा सरकार के समय भंडारी तलाब को पाटा गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर देख के ठीक किया जाएगा और वहां का अतिक्रमण भी हटाया जाएगा.'

Intro:दीपक वर्मा आरंग स्लग-भ्रष्टाचार एंकर--सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत विकास कार्य के लिये लाखो रुपये खर्च कर कार्यो को क्रियान्वित करने के लिए देते है पर उल्टे पानी मे लाखो रुपये बहाने का मामला सामने आया है रायपुर जिले के आरंग नगरपालिका कार्यालय का मामला है जहां नगरपालिका के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा मिलीभगत कर नगर के बीचों बीच बने भंडारी तालाब में बाजार बसावट के लिए बहुत ही संख्या में गुमटी बनाकर लाखो रुपये खर्च किये पर बरसात के दिनों में नगरपालिका द्वारा बनाये ..गुमटी..पानी से लबालब भर जाते है और निर्माण कार्य पश्चात बरसात के पानी जे बनाये गुमटी पानी मे डुब गया पर नगरपालिका के अधिकारी द्वारा इस पर ध्यान नही दिया जा रहा लाखो खर्च कर बनेर यह दुकाने तालाब में बनाया गया हसि
जो पानी मे डूबने से लाखों रुपये सरकार के खाते का रकम पानी मे दुब गया और मBody:वेशियों की इस बनाये गुमटी में जाने से साथ ही अत्यधिक गहराई में जाने से अकाले मृत्यु हो जाती है पर नगरपालिका के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से इससे क्या लेना देना उन्हें तो बस गलत तरीके से रुपये खर्च कर भ्र्ष्टाचार करने में ही सकून मिलता है नगर के लोगो ने बताया कि कई बार इस सम्बंध में शिकायत के बाद भी नगरपालिका के अधिकारी द्वारा ध्यान नही दिया गया बाइट 01 गजानन्द साहू नगरवासी आरंग वही नगरपालिका सीएमओ सौरभ शर्मा ने अपने अधिकार क्षेत्र के हट कर सरकार द्वारा निर्णय पर निर्भर रहने की बात कर पलड़ा झाड़ दिया गया बाइट 02 सौरभ शर्मा सीएमओ नगरपालिका आरंग वही नगर में हुए इस भ्रष्टाचार की बात पर पिछले सरकार द्वारा किये गए 15 सालों के भ्र्ष्टाचार को साफ करने की बात कही बाइट 03 डॉ शिवकुमार डहरिया नगरीय प्रशासन व श्रम मंत्री छग शासनConclusion:आरंग नगर में नगरपालिका के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मिलीभगत से निर्माण कार्य पुराने तालाब में किया गया है जो सरकार की चार चिन्हारी नरवा,गरवा,घुरवा और बारी के विरुद्ध किया गया है अब देखना होगा कि सरकार के संज्ञान में आने पर जिम्मेवार अधिकारी यो के प्रति क्या कार्यवाही करते हैं
Last Updated : Aug 6, 2019, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.