रायपुर: आरंग तहसील में बाजार बसावट और सौंदर्यीकरण के नाम पर नगरपालिका के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, बाजार की बरावट में सरकारी फंड का दुरुपयोग साफ तौर पर देखा जा रहा है.
सरकार की तरफ से अलग-अलग योजनाओं से होने वाले विकास कार्यों के लिए लाखों रुपए की राशि दी जाती है, लेकिन आरंग में बनाई गई सब्जी मंडी की गुमटियां, पहली ही बरसात में पानी से भर गई हैं.
जर्जर स्थिति में सब्जी मंडी का ढांचा
नगर के बीचो-बीच बने भंडारी तलाब को पाटकर सब्जी मंडी बनाकर बाजार बसाने के प्रावधान के मुताबिक लाखों रुपए लगाकर, टिन शेड वाला ढांचा तो तैयार कर दिया गया, लेकिन इस गुमटी का निर्माण इतनी घटिया गुणवत्ता वाले सामान से किया गया कि अब इसकी स्थिति बेहद जर्जर हो गई है.
ये है तमाम परेशानियां
लगातार हो रही बारिश की वजह से इस जगह में दलदल बनता जा रहा है, पूरी गुमटी वापास तालाब में तब्दील हो चुकी है, जहां सिर्फ और सिर्फ गंदगी पसरी हुई है, नगरपालिका खुद ही यहां कचड़ा डंप करने लगी है. वहीं मवेशियों के लिए, तो यह जगह जैसे श्मशान बन गई है, दलदल होने की वजह से कई मवेशी इन गुमटियों से नीचे दबकर काल के गाल में समा गए. इसके बावजूद नगरपालिका के जनप्रतिनिधि और अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे हैं.
लोगों ने बताया कि, कई बार कोई नगरपालिका में इसकी शिकायत करने और जानकारी देने के बाद भी, किसी भी अधिकारी ने अब तक ध्यान नहीं दिया है.
CMO ने दिया नपा-तुला जवाब
इस मामले पर नगरपालिका CMO सौरभ शर्मा ने अपने अधिकार क्षेत्र से हट कर सरकार के निर्णय पर निर्भर रहने की बात कर पलड़ा झाड़ते हुए बेहद ही नपा-तुला जवाब दिया.
भाजपा सरकार की है गलती : शिवकुमार डहरिया
नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा कि, 'भाजपा सरकार के समय भंडारी तलाब को पाटा गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर देख के ठीक किया जाएगा और वहां का अतिक्रमण भी हटाया जाएगा.'