ETV Bharat / state

टिकरापारा नंदी चौक के सब्जी व्यवसायियों को जल्द होगा चबूतरा का आवंटन, महापौर ने दिए निर्देश - महापौर ने किया सब्जी बाजार का निरीक्षण

महापौर एजाज ढेबर ने शुक्रवार को ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड के टिकरापारा नंदी चौक में सड़क पर लगाए जा रहे बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जोन कमिश्नर को सड़क पर लग रहे बाजार को तत्काल हटाने के निर्देश दिए.

Mayor inspects vegetable market
महापौर ने किया सब्जी बाजार का निरीक्षण
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 4:47 PM IST

रायपुर: महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम के जोन क्रमांक 6 के टिकरापारा नंदी चौक की सड़क पर लगाए जा रहे सब्जी बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जोन 6 कमिश्नर को सड़क पर लग रहे बाजार को तत्काल हटाने के लिए के निर्देश दिए. साथ ही भौतिक और तकनीकी सर्वे करवाकर सड़क पर बैठ रहे व्यवसायियों को सब्जी बाजार के अंदर बने चबूतरों में विधिवत आवंटन कर उसे व्यवस्थित करने के लिए निर्देशित किया है.

Mayor inspects vegetable market
महापौर ने किया सब्जी बाजार का निरीक्षण

जोन 6 के कमिश्नर ने बताया कि शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड में एक करोड़ की लागत से 2 साल पहले बनवाए गए दो मंजिला सब्जी बाजार में उद्घाटन के बाद भी सब्जी विक्रेताओं को चबूतरे का आवंटन नहीं किया गया था. जिसकी वजह से 54 से ज्यादा व्यवसायी सड़क पर ही बाजार लगाकर व्यापार कर रहे थे. जोन कमिश्नर ने आगे बताया कि जल्द ही भौतिक और तकनीकी सर्वे कराकर सब्जी व्यवसायियों को चबूतरे का आवंटन कर दिया जाएगा, जिससे सड़क पर दुकान लगा रहे व्यापारियों को बाजार में जगह मिलेगी और यातायात भी प्रभावित नहीं होगा.

पढ़ें: बालोद: सब्जी बाजार में लगाए गए भ्रामक पोस्टर, पालिका अध्यक्ष ने जताई नराजगी

जोन कमिश्नर ने बताया कि नगर निगम का शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड का टिकरापारा नंदी चौक सब्जी बाजार पहले नगर निगम के जोन क्रमांक 4 के क्षेत्राधिकार के आता था. जो कि अब वार्ड परिसीमन के बाद नगर निगम जोन 6 के क्षेत्राधिकार में आ गया है. उन्होंने बताया कि जोन 4 से जोन 6 राजस्व विभाग में सब्जी बाजार से संबंधित मूल नस्ती तत्काल मंगवाई गई है. जिसके तहत भौतिक और तकनीकी सर्वे करने के साथ ही मूल नस्ती की जानकारी के आधार पर सर्वे किया जाएगा. सर्वे के बाद सब्जी बाजार के व्यवसायियों को बाजर में चबूतरा आवंटित कर दिया जाएगा. वहीं चबूतरा वितरण के बाद सब्जी बाजार सड़क पर नहीं लगाया जाएगा, जिससे की यातायात भी सही हो जाएगा.

रायपुर: महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम के जोन क्रमांक 6 के टिकरापारा नंदी चौक की सड़क पर लगाए जा रहे सब्जी बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जोन 6 कमिश्नर को सड़क पर लग रहे बाजार को तत्काल हटाने के लिए के निर्देश दिए. साथ ही भौतिक और तकनीकी सर्वे करवाकर सड़क पर बैठ रहे व्यवसायियों को सब्जी बाजार के अंदर बने चबूतरों में विधिवत आवंटन कर उसे व्यवस्थित करने के लिए निर्देशित किया है.

Mayor inspects vegetable market
महापौर ने किया सब्जी बाजार का निरीक्षण

जोन 6 के कमिश्नर ने बताया कि शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड में एक करोड़ की लागत से 2 साल पहले बनवाए गए दो मंजिला सब्जी बाजार में उद्घाटन के बाद भी सब्जी विक्रेताओं को चबूतरे का आवंटन नहीं किया गया था. जिसकी वजह से 54 से ज्यादा व्यवसायी सड़क पर ही बाजार लगाकर व्यापार कर रहे थे. जोन कमिश्नर ने आगे बताया कि जल्द ही भौतिक और तकनीकी सर्वे कराकर सब्जी व्यवसायियों को चबूतरे का आवंटन कर दिया जाएगा, जिससे सड़क पर दुकान लगा रहे व्यापारियों को बाजार में जगह मिलेगी और यातायात भी प्रभावित नहीं होगा.

पढ़ें: बालोद: सब्जी बाजार में लगाए गए भ्रामक पोस्टर, पालिका अध्यक्ष ने जताई नराजगी

जोन कमिश्नर ने बताया कि नगर निगम का शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड का टिकरापारा नंदी चौक सब्जी बाजार पहले नगर निगम के जोन क्रमांक 4 के क्षेत्राधिकार के आता था. जो कि अब वार्ड परिसीमन के बाद नगर निगम जोन 6 के क्षेत्राधिकार में आ गया है. उन्होंने बताया कि जोन 4 से जोन 6 राजस्व विभाग में सब्जी बाजार से संबंधित मूल नस्ती तत्काल मंगवाई गई है. जिसके तहत भौतिक और तकनीकी सर्वे करने के साथ ही मूल नस्ती की जानकारी के आधार पर सर्वे किया जाएगा. सर्वे के बाद सब्जी बाजार के व्यवसायियों को बाजर में चबूतरा आवंटित कर दिया जाएगा. वहीं चबूतरा वितरण के बाद सब्जी बाजार सड़क पर नहीं लगाया जाएगा, जिससे की यातायात भी सही हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.